कोतमा -आमीन वारसी - बता दें कि कोतमा थानें की कमान बहोत से अफसरों को मिली और सभी ने अपने अपने स्तर पर कार्य किया ! लेकिन वर्तमान कोतमा थाना प्रभारी रत्नाबर शुक्ल की बात कुछ अलग है रत्नाबर शुक्ल जब से कोतमा थानें की कमान संभालें है तब से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहें है ! अपराधियों अवैध कारोबारियों के विकेट पर विकेट गिरा रहें है चोर उचक्के सदमे में है काफ़ी हद तक अपराध पर अंकुश लगा है ! साथ ही थाना प्रभारी रत्नाबर शुक्ल की देखरेख में यातायात पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखाई पड़ रही बीते दिनों तीज त्यौहारों में निकले जूलूस विसर्जन में चाक चौबंद इंतजाम किया गया अपराधियों पर एक के बाद एक कार्यवाही करना एवं कोतमा थानें पहोंचे पीड़ित फरियादी की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करना ये सब बहुत दिनों बाद देखें ने मिल रहा ! इससे पहले तत्कालीन थाना प्रभारी रहें छोटे राजा पटेल के समय देखने मिल रहा था वो भी कुछ इसी तरह की कार्यवाहियां कर रहें थें ! एक और सराहनीय कार्य थाना प्रभारी रत्नाबर शुक्ल द्वारा किया गया बीते वर्ष कोतमा नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश ताम्रकार जी का मोबाइल चोरी हो गया था जिसे अपनी सूझ-बूझ से थाना प्रभारी रत्नाबर शुक्ल ने ढूंढ कर अवधेश ताम्रकार जी को सौंपा नगर के आम नागरिकों को नगर निरीक्षक से और क्या चाहिए थानें पहोंचे पीड़ित फरियादी को समय रहते न्याय मिल जाए जो जिम्मेदारी थाना प्रभारी रत्नाबर शुक्ल बखूबी निभा रहें है ! अब रही बात अपराध से जुड़े लोगों की या अपराधियों को संरक्षण देने वालें उन नेताओं की तो उनकी आंखों को चुभ रहें होंगे थाना प्रभारी रत्नाबर शुक्ल लेकिन कोतमा नगर की आमजनता थाना प्रभारी रत्नाबर शुक्ल से उनकी कार्य प्रणाली से काफी खुश है !
No comments:
Post a Comment