जब एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नगर की जनता को इस तरह का जवाब देगा तो शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठेंगे ही -
कोतमा - आमीन वारसी- वैसे इन दिनों भाजपा नेता बिना सोचे समझे उलूल जूलूल बयान बाजी कर रहें है ! कोई हमारे देश की सेना का सरेआम अपमान कर रहा तो कोई सरेआम हाईवे पर ही गर्म सिंदूर खौला रहा है ! वही दूसरी ओर भाजपा शीर्ष नेतृत्व मूकदर्शक बना हुआ है उसी क्रम में अपनें वालें भाजपा नेता नगर पालिका अध्य्क्ष जी भी नगर की आम जनता से बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते है !
वैसे जब से नगर पालिका अध्य्क्ष जी
अपना निजी स्वार्थ सिद्ध करनें अध्य्क्षी कुर्सी बचाते हुए कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होकर अध्य्क्ष की कुर्सी पर जमें बैठे होने के साथ ही जब से मुख्यमंत्री जी से हाथ मिला कर वापस लौटे है तब से खुद को विधाता और कोतमा नगर की आम जनता को कीड़े मकोड़े की तरह समझने लगें है ! कोतमा नगर एवं वार्ड का कोई भी आम नागरिक जो नगर पालिका को नियमित टैक्स दे रहा है इनकम टैक्स भी दे रहा अगर उसे सड़क पानी नाली साफ़ सफाई जैसी परेशानी समस्या होगी तो वो अपनी समस्या बतानें नगर पालिका अध्य्क्ष के पास ही जाएगा लेकिन नगर पालिका अध्य्क्ष जी उक्त व्यक्ति की समस्या का समाधान करनें की बजाए अध्य्क्ष महोदय जी द्वारा नगर वार्ड की जनता से यह कहा जाता है बेतुका जवाब दिया जाता है कि तुमको जहाँ शिकायत करनी कर दो !
अध्य्क्ष जी इतना अहंकार अच्छा नही
नगर वार्ड की समस्या का समाधान भले ही देर सबेर हो या फिर ना हो लेकिन कम से कम नगर का मुखिया होने के नाते आप आम नागरिक आम मतदाता से दो मीठे बोल तो बोल ही सकतें है ! मगर हमारे अध्य्क्ष जी को सत्ता का अहंकार हो गया है इसका एक ही कारण हो सकता है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री जी मंत्री जी का मार्ग दर्शन एवं सरंक्षण अवश्य मिल रहा होगा ! नही इतना तानाशाह रवैया एक छोटे से भाजपा कार्यकर्ता नेता अध्यक्ष का नही हो सकता ! निश्चित ही मुख्यमंत्री जी ने अध्य्क्ष जी को हाथ मिलाते वक्त ये मूल मंत्र दिया होगा कि टैक्स देने वाली आम जनता से इसी तरह का व्यवहार करना है इसलिए शीर्ष नेतृत्व का मान रखतें हुए अध्य्क्ष जी आम जनता का अपमान कर रहें !
बता दे कि कोतमा नगर पालिका अध्य्क्ष जी की कार्य प्रणाली से कोतमा नगर की आम जनता परेशान हाल दिखाई पड़ रही है ! यह भी देखा जा रहा है कि नगर पालिका द्वारा नगर पालिका अंतर्गत किये जा रहें मनमानी लापरवाही एवं भ्रष्टाचार युक्त निर्माण कार्यो पर जिसने भी आवाज उठाई उस पर नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी द्वारा अनावश्यक दबाव बनाना थानें में झूठी शिकायत करवाना नल कनेक्शन कटवाना जबरन नोटिस भेजने जैसी तरह तरह की कार्यवाही की जाती है !
नाली ना बनने से जनता परेशान-
वार्ड नं 9 इस्लाम गंज दारूल उलूम रहवासी पिछले दो महीनों से टूटी नाली गंदगी और बदहाल सड़क से परेशान हैं जगह-जगह जल भराव बदबू एवं मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा आम रहवासी वार्ड वासियों का जन जीवन नर्क बन गया है ! लेकिन जिम्मेदार नगर पालिका अध्य्क्ष अजय सराफ को आम जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नही है वार्ड वासियों का कहना है कि हमनें वार्ड पार्षद को कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ! जब पार्षद से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि अध्यक्ष मेरी भी नहीं सुनते ! इससे साफ हो गया है कि जिस निर्वाचित वार्ड पार्षद की बदौलत आज अजय सराफ कोतमा नगर पालिका अध्य्क्ष की कुर्सी पर बैठकर मौज काट रहें ! अब उन्ही निर्वाचित पार्षद जनप्रतिनिधियों की नही सुन रहें है! तो फिर अध्य्क्ष जी की नज़र में नगर की आम जनता वैसे भी कीड़े मकोड़े की तरह है उनकी क्या सुनेगें ! फिर भी परेशान वार्ड वासियों ने टूटी एवं नगर पालिका द्वारा महीनों पहले खोदी गई नाली के संबंध में अध्यक्ष अजय सराफ जी से बात की तो अध्य्क्ष द्वारा कथित तौर पर कहा गया कि आपकों जहां शिकायत करना है कर दो ! नगर पालिका अध्य्क्ष अजय सराफ द्वारा दिए गए जवाब से सिर्फ एक वार्ड वासी ही नही पूरे कोतमा नगर वासियों को एक अच्छा सबक मिल रहा है ! जिसका परिणाम भी आगामी कोतमा नगर पालिका एवं कोतमा विधानसभा चुनावों में देखने को अवश्य मिलेगा !
No comments:
Post a Comment