कोतमा - आमीन वारसी - जिस नगर की जनता ने पूर्ण विश्वास के साथ अपना वोट देकर जिन्हें अपने सुख-दुख का प्रतिनिधि बनाया है अब वही नेता जनता का प्रतिनिधि बनने उपरांत नगर की भोली भाली जनता को गोलमोल जवाब दे रहें या यूं कहें कि मूर्ख बना रहें ! हम बात कर रहें चहुंमुखी विकास करनें वाली नगर पालिका परिषद कोतमा की उक्त परिषद का प्रतिनिधित्व करनें वालों की जो अपने व चंद स्वार्थी नेताओं के निजी स्वार्थ के लिए मनमानी कर रहें है ! बात हो रही वार्ड नं 11 में निर्माणाधीन पानी टंकी की जिसका पूरी परिषद ने मिलकर लोकार्पण किया भूमिपूजन किया खूब प्रचार प्रसार किया वाहवाही लूटे और ना जानें क्या क्या किया ! पानी टंकी का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया फिर कुछ चंद भ्रष्टाचारी नेताओं की नजर उक्त शासकीय भूमि पर पड़ी उन्हें लगा कि अगर नगर पालिका निर्माण कार्य कर देगी तो उक्त भूमि पर कब्जा नही कर पाएंगे इसलिए नगर पालिका को यह आदेश दें दिया कि पानी टंकी एस ई सी एल प्रभावित क्षेत्र डिप्लेरिग एरिया में बनाया जा रहा जो बंद किया जाए ! जबकि एस ई सी एल जमुना कोतमा क्षेत्र उप क्षेत्र गोविंदा कार्यालय द्वारा अपने पत्र में साफ़ साफ़ लिखकर दिया गया है कि जहां पर पानी टंकी बनाई जा रही वह एस ई सी एल प्रभावित क्षेत्र नही और ना ही डिप्लेरिग एरिया है फिर मनगढ़ंत कहानी बना कर पानी टंकी का काम बंद करा दिया गया ! अच्छी बात है मगर हमारा सवाल नगर पालिका परिषद कोतमा एवं पानी टंकी का काम रोकने वालें उन नेताओं से है कि क्या आप लोगों को ये दिखाई नही पड़ रहा कि जिस जगह को आप एस ई सी एल प्रभावित क्षेत्र डिप्लेरिग एरिया बता रहें हों उसी भूमि के आसपास प्राइवेट स्कूल एवं प्राईवेट आईटी आई सहित शासकीय महाविद्यालय संचालित है जिसमें सैकड़ों बच्चे अध्ययनरत है !
साथ ही शासन द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके नया छात्रावास गर्ल्स हास्टल बनाया जा रहा एवं दर्जनों लोग उसी जगह पर अपना मकान दुकान बनाकर निवास कर रहें है ! तो क्या स्कूल कालेज में अध्यनरत छात्र छात्राओं का जीवन कोई मायने नही रखता आमजन का जीवन भी आपकी नजर में सस्ता है जब पानी टंकी का निर्माण कार्य आप रोक सकते है तो फिर तमाम स्कूल कालेज छात्रावास हास्टल भी बंद कराने का कष्ट करें सिर्फ पानी टंकी का काम बंद कराने से काम नही चलेगा ! अन्यथा एस ई सी एल प्रबंधन द्वारा दिए गए पत्र अनुसार पानी टंकी का निर्माण कार्य फिर से शुरू करें क्योंकि कोतमा नगर की आमजनता सब समझ चुकी है कि पानी टंकी का निर्माण कार्य क्यों और किसके कहने पर बंद कराया गया है !
No comments:
Post a Comment