कोतमा- आमीन वारसी- नगर वासियों को यह मालूम हो कि वरिष्ठ भाजपा नेता जिला कोषाध्यक्ष कोतमा नगर का बहोत बड़ा समाज सेवी मनीष गोयनका नानू की तलाश हरे स्टीट कोलकाता पुलिस कर रही है ! जानकारी अनुसार महेन्द्र गोयनका मनीष गोयनका नानू सुनील कुमार अग्रवाल सहित अन्य पर धोखाधड़ी करनें जैसे गंभीर अपराध का आरोप लगा है ! - ये हम नही हरे स्टीट कोलकाता पुलिस कह रही - कोलकाता पुलिस अनुसार इन सभी समाज सेवी व्यापारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला कोलकाता में दर्ज है ! इसलिए दिनांक 4 अगस्त को हरे स्टीट कोलकाता पुलिस की एक टीम कोतमा पहुंची थी यह मामला महेन्द्र गोयनका भाई मनीष गोयनका नानू सुनील कुमार अग्रवाल और अन्य सहयोगियों के खिलाफ है ! आरोप है कि इन सभी ने मिलकर फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर एक कंपनी पर अवैध कब्ज़ा करनें की साजिश रची है ! जिनके ऊपर भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी 467 मूल्यवान सुरक्षा का जालसाजी 468 धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी और 120 बी आपराधिक साजिश के तहत अपराध दर्ज किया गया है ! जांच और साक्ष्य की जब्ती के लिए कोलकाता पुलिस ने कोतमा पुलिस के सहयोग से मनेंन्द्रगढ रोड स्थित महेन्द्र गोयनका नानू गोयनका सिटी आटोमोबाइल हीरो शोरूम एवं अन्य संबंधित स्थानों पर छापेमारी की ! हालांकि सभी मुख्य आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहलें ही फरार हो गए !
मामलें की गहन जांच जारी है साक्ष्यों के आधार पर आगें की कार्यवाही की जा रही ! जानकारी अनुसार कटनी में पाठक परिवार की कुछ कंपनियों के कुछ दस्तावेज को कूट रचित तरीके से कागजों में हेरा फेरी करनें के खिलाफ कोलकाता में इनके खिलाफ फिर दर्ज हुई थी जिसके तहत कोलकाता के पुलिस में 4 अगस्त को कोतमा पहुंचकर इन सभी आरोपियों के व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं निवास पर इन्हें गिरफ्तार करनें पहुंची थी लेकिन कोलकाता पुलिस का सुराग मिलते ही सभी आरोपी फरार हो गए पुलिस को एक बार पुनः खाली हाथ लौटना पड़ा !
इनका कहना : हरे स्ट्रीट थाना कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से एक पुलिस टीम कोतमा आई थी जो कि थाना हरे स्ट्रीट,कोलकाता धारा 420,406,467,468 आईपीसी के अपराध में माननीय न्यायालय सी जे एम कोलकाता का सर्च वारंट पर उक्त पुलिस टीम ने मनीष गोयनका नानू निवासी कोतमा सिटी ऑटो मोबाइल्स मनेंद्रगढ़ रोड कोतमा प्रतिष्ठान में तलाशी लेकर अपनें उक्त मामलें से संबंधित दस्तावेज जप्त किए है !
रत्नाबर शुक्ला
थाना प्रभारी कोतमा !
इनका कहना: मुझे मामलें की पूरी जानकारी नही है जानकारी लेकर फिर बताता हूँ !
हीरा सिंह श्याम
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अनूपपुर !
No comments:
Post a Comment