*
अनूपपुर - आमीन वारसी- बता दे कि पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन पर पुलिस ने गेमिंग एप के जरिए दोगुना-तिगुना रकम का लालच देकर धोखाधड़ी और ऑनलाइन सट्टा खिलानें वालें अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया पुलिस ने इस मामलें अब तक कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें से 5 आरोपी इंदौर से पकड़े गए है !
फरियादी दीपक राठौर की शिकायत पर अनूपपुर पुलिस कार्यवाही करतें हुए आरोपी संस्कार जायसवाल एवं घनश्याम बसोर निवासी कोतमा से गिरफ्तार किया उनसे पूछताछ की गई तो पकड़े गए आरोपी संस्कार जायसवाल और घनश्याम बसोर ने खुलासा किया कि इस गिरोह का संचालन इंदौर से हो रहा था ! इंदौर में प्लेटिनम पैराडाइज कॉलोनी स्थित फ्लैट में छापा मारकर पुलिस टीम ने मोहम्मद कैफ और मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में काम कर रहें इस गिरोह के अन्य सदस्य प्रवीण पंडित मधुबनी बिहार से सानित मानिकपुरी डिंडौरी से सारिक अली रोहित जोशी एवं आकाश कटारे भिलाई छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया ! पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 टैबलेट, 13 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, 20 सिम कार्ड, 40 बैंक पासबुक, 55 एटीएम कार्ड और 25 हजार रुपए नकद जब्त किया साथ ही जाचं होनें तक पकड़े गए सभी आरोपियों का बैंक खाता भी होल्ड कर दिया गया है !
आरोपियों ने ऑनलाइन गेमिंग एप्स के माध्यम से लोगों को दोगुना-तिगुना रकम देने का झांसा देकर ठगी की साजिश रची थी ! गिरोह ने विभिन्न बैंकों में म्यूल अकाउंट खोलकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने की तैयारी कर रखी थी ! लेकिन उससें पहलें ही आरोपियों के मनसूबों पर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने पानी फेर दिया !
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि दोगुना-तिगुना रकम के लालच में आकर किसी भी गेमिंग एप या ऑनलाइन सट्टा गतिविधियों में शामिल न हों और इस प्रकार की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें !
No comments:
Post a Comment