कोतमा- आमीन वारसी - भले ही मंत्री जी कुछ कहें ना कहें लेकिन मंत्री जी का नाम लेकर बहोत से मामलें को रफा दफा किया जा रहा मंत्री जी को इस बात की खबर भी नही ! बता दे बहुचर्चित मामला बस स्टैंड हनुमान गर्ग के घर से जकीडा़ चौक तक भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा एक निहायत ही गुणवत्ता विहीन घटिया बनाई गई सड़क का है !
जिसका वार्ड वासियों सहित विपक्ष ने भारी विरोध किया था आपत्ति जताई थी साथ ही पूर्व विधायक सुनील सराफ ने विधानसभा में भी प्रश्न लगाया था !
जिस पर वर्ष 2022 में विधानसभा द्वारा नगर पालिका कोतमा को आदेशित किया गया था जिसमें साफ़ साफ़ उल्लेखित है कि उक्त गुणवत्ता विहीन सड़क को उखाड़ कर पुनः बनाया जाए ! लेकिन आज दिनांक तक उक्त गुणवत्ता विहीन घटिया बनाई गई थी उक्त सड़क को दोबारा नही बनवाया गया और ना ही भ्रष्ट ठेकेदार पर कोई कार्यवाही की गई ! मीडिया द्वारा नगर पालिका अध्य्क्ष एवं सीएमओ से जब भी उक्त सड़क के संबंध में चर्चा की जाती है तो अध्यक्ष एवं सीएमओ गोलमोल बातें करनें लगतें है ! नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ की बातों से साफ जाहिर होता है कि नगर पालिका अध्यक्ष सीएमओ भ्रष्ट ठेकेदार पर काफ़ी महेरबान है आज भी टेंडर पर टेंडर भ्रष्ट ठेकेदार को ही दिए जा रहें !
मंत्री जायसवाल बेवजह हो रहें बदनाम-
बता दे कि तीन साल पुराने मामलें में नगर पालिका द्वारा बेवजह मंत्री दिलीप जायसवाल को बदनाम किया जा रहा ! जबकि उन दिनों दिलीप जायसवाल ना विधायक थें और ना ही मंत्री फिर उनका नाम लेकर नगर पालिका अध्य्क्ष यह कह रहें है कि मंत्री जी भोपाल आयुक्त से बात किए है जल्द कार्यवाही होगी ! अरे अध्यक्ष जी अब किसी से बात क्या करना जब विधानसभा ने आदेश जारी कर दिया कि कोतमा नगर पालिका ठेकेदार से उक्त घटिया सड़क को उखाड़ कर दोबारा बनवाएं ! अन्यथा नगर पालिका उक्त ठेकेदार पर कठोर कार्यवाही करें ! तो फिर इस मामलें में मंत्री जी को बेवजह क्यों बदनाम किया जा रहा दिलीप जायसवाल विधायक और मंत्री वर्ष 2023 में बनें है और गुणवत्ता विहीन घटिया सड़क निर्माण कार्य एवं विधानसभा का आदेश वर्ष 2022 में हुआ है आखिर कब तक नगर पालिका अध्य्क्ष भ्रष्ट ठेकेदार पर महेरबान रहेगें !
इनका कहना: मंत्री जी को इन सब चीजों से कोई लेना देना नही जिस ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य किया गया था नगर पालिका विधानसभा आदेश अनुसार उक्त ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करें !
पुष्पेन्द्र जैन
भाजपा मंडल अध्यक्ष कोतमा !
No comments:
Post a Comment