Sunday, July 6, 2025

मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने किया आम जनता का करोड़ों रुपए बर्बाद


 कोतमा- आमीन वारसी - मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने हरियाली से खुशहाली का नया परिवेश कार्यक्रम एवं अमृत हरित महाअभियान हितग्राही सम्मेलन के नाम पर आम जनता का करोड़ों रुपए अनावश्यक रूप से बर्बाद कर दिया !  मुख्यमंत्री और मंत्री जी ने उक्त सम्मेलन में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताया कि कोतमा विधानसभा क्षेत्र को 443.31 करोड़ रुपए के लागत से 114 विकास कार्यों की सौगात दी है ! लेकिन कोतमा विधानसभा क्षेत्र में 443.31 करोड़ की लागत से 114 विकास कार्यो में से कौन कौन से विकास कार्य कोतमा विधानसभा क्षेत्र में किये गए है और कौन कौन से कार्य अभी किये जानें है इसके बारे में जनता को कुछ नही बताया !





जनता देखे 114 विकास कार्य सूची -

अमरकंटक को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से नर्मदा सोन और जोहिला नदियों के उद्गम स्थल का समग्र विकास एवं प्रसाद योजना के तहत 13 करोड़ रुपये की लागत से रामघाट में रामसेतु नर्मदा परिक्रमा पथ को तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाया जाना है चित्रकूट धाम का अयोध्या की तर्ज पर 2800 करोड़ रुपये से विकास, रामपथ गमन मार्ग धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार ! 



शिक्षा क्षेत्र में सुधार- 

नीट व जेईई के लिए निशुल्क कोचिंग सुविधा का शुभारंभ, 94,500 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण, 10 जुलाई (गुरुपूर्णिमा) पर छात्रों को साइकिल वितरण भविष्य में मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने की योजना, सांदीपनि मॉडल विद्यालयों के तहत सरकारी स्कूलों का आधुनिकीकरण ! 



कृषि और ग्रामीण उत्थान -

90% अनुदान पर किसानों को सोलर पंप प्रदान किए जा रहे हैं, गौसंवर्धन बोर्ड के माध्यम से पशुपालन को बढ़ावा सिंचाई, बिजली पंप और नई तकनीकों को प्राथमिकता, सड़क दुर्घटनाओं में घायल को राहगीर योजना के तहत 25 हज़ार की मदद, गरीबों के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा ! 
लाड़ली बहना योजना में रक्षाबंधन से पहले 250 रुपए का अतिरिक्त शगुन, भाई दूज से योजना की राशि 1500 प्रति माह होगी जिसे 2028 तक 3000 तक बढ़ाया जाएगा शासकीय   सेवाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण ! 

रोजगार और प्रशासनिक सुधार -

2 लाख शासकीय कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ 1 लाख नए पदों पर भर्ती अभियान जारी 2 लाख से अधिक गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 1.52 लाख तक पहुंची ! 

अब सवाल यह है कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों द्वारा आयोजित हरियाली से खुशहाली का नया परिवेश कार्यक्रम सम्मेलन में कोतमा विधानसभा क्षेत्र को कौन से विकास कार्य की सौगात दी गई ! कोतमा विधानसभा क्षेत्र की जनता फिजूल खर्ची करनें वालें नेताओं से यह जानना चाहती है कि आखिर कोतमा विधानसभा क्षेत्र की आम जनता को आपके सम्मेलन से क्या लाभ मिला ! मुख्यमंत्री मोहन यादव कार्यक्रम में आए नही प्रभारी मंत्री और राज्य मंत्री ने हितग्राही सम्मेलन के नाम पर पहलें हरे भरे पेड़ों को कटवाया फिर उसी जगह पर दूसरा पौधा लगाया लाखों खर्च कर करके हेलीपैड बनवाया ! जिलें के तमाम विभागों के तमाम अधिकारियों की गाड़ियां कोतमा नगर में सरपट दौड़ती रही कार्यक्रम स्थल को करोड़ों रुपए खर्च करके सजाया गया बसों में भर भरकर लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया  ! अंत में मुख्यमंत्री मोहन यादव कोतमा दौरा निरस्त हो गया ! आखिर इस कार्यक्रम से आम जनता का क्या फायदा हुआ दुनिया भर की घोषणाएं मंच से की गई लेकिन कोतमा की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने कुछ नही कहा कोतमा विधानसभा क्षेत्र के युवा बेरोजगार के लिए एक शब्द मुंह से नही निकला  इसलिए इस तरह के कार्यक्रम को जनता का पैसा बर्बाद करना ही कहा जाएगा !

No comments:

Post a Comment