Monday, April 14, 2025

स्वच्छता अभियान पर खर्च हो रहा जबरदस्त फिर भी नगर की स्वच्छता जस की तस


कोतमा-‌ आमीन वारसी- नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान के नाम पर एक बार फिर से करोड़ों अंदर करनें अभियान जारी है !  स्वच्छता अभियान के तहत नगर में जगह जगह महगा कचरे का डब्बा डस्टबिन लगाया जा रहा कचरा एकत्रित करनें वाला हाथ ठेला झाड़ू बेलचा फौडा़ कीटनाशक दवाईयां सहित साफ़ सफाई हेतु अन्य समाग्रीया खरीदी गई ! साथ ही कई कचरा वाहन भी खरीदें जा चुकें है जिस पर प्रतिदिन लाखों रुपए का डीजल पेट्रोल स्वच्छता अभियान पर खर्च किया जा रहा तो कही मस्टर रोल में सफाई कर्मचारियों संख्या बढ़ाकर वसूली की जा रही है ! लेकिन फिर भी नगर की स्वच्छता जस की तस है तो सवाल यह है कि नगर साफ़ सुथरा रखनें के लिए नए नए कचरा वाहन एवं साफ़ सफाई के लिए अन्य समाग्री करोड़ों की लागत से किस लिए खरीदे गए है‌ ! 

कोतमा नगर की आमजनता ये अच्छी तरह जान और समझ ले कि नगर पालिका द्वारा अनावश्यक रूप से पहलें सेटिंग करके अपनें चहेत दुकानदार या ठेकेदार को महगा टेंडर दिया जाता है ! फिर उक्त चहेते दुकानदार ठेकेदार से उक्त टेंडर के एवज़ में अच्छा खासा कमीशन लिया जाता है ! जिसमें नगर पालिका अध्य्क्ष उपाध्यक्ष सीएमओ एवं साफ़ सफाई विभाग सभापति का हिस्सा मुख्य रूप से रहता है ! मतलब स्वच्छता अभियान से नगर शहर साफ़ रहें ना रहें कमीशन भरपूर बनता रहना चाहिए ! 

स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में बड़ा गोलमाल - 

बता दे कि नगर पालिका अध्य्क्ष सीएमओ द्वारा नपा कर्मचारियों को शख्त हिदायत दी गई है कि स्वच्छता अभियान सर्वेक्षण में कोतमा नंबर वन रहना चाहिए ! तो बेचारे नपा कर्मचारी भी अपनी नौकरी बचानें एक अनोखा रास्ता अपना लिए है ! कभी घर घर वार्ड वार्ड जाकर नगर वासियों का मोबाईल नंबर लेकर उनके नंबर पर काल करके फीडबैक लेते है तो कही आफिस से ही बैठे बैठे लोगों का नंबर डायल करके कहते है नगर पालिका से बोल रहा हूँ आपके पास ओटीपी आई होगी जरा ओटीपी बताना लोग समझ ही नही पातें कि किस बात का सर्वे चल रहा और ओटीपी बता देते है ! जबकि सच यह है कि कोतमा नगर पालिका कर्मचारी आमजनता को गुमराह करतें हुए स्वच्छता का फीडबैक लेकर ऊपर भेज कर कोतमा नगर पालिका क्षेत्र को स्वच्छता में नंबर वन बना रहें !

No comments:

Post a Comment