Wednesday, March 12, 2025

तो क्या नगर पालिका अध्य्क्ष की सह पर नगर में चल रहा घटिया निर्माण कार्य


कोतमा- आमीन वारसी - वार्ड नं 10 निवासी आम आदमी पार्टी जिला‌ सचिव एडवोकेट दीपक कुमार पटेल ने बताया कि नगर में चल रहें निर्माण कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा या यू कहें कि नगर विकास के नाम पर चंद दिनों में करोड़ों कमाने का खेल धडल्ले से जारी है सीधी सी बात है‌ कि चंद दिनों में करोड़ों रुपए सिर्फ और सिर्फ अवैध कारोबार एवं भ्रष्टाचार करके ही कमाया जा सकता है‌ ! ठीक उसी तरह नगर पालिका कोतमा द्वारा भवन निर्माण नाली एवं सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा ! पहलें यह लग रहा था कि निर्माण कार्य करने वाली निर्माण ऐजेंसी ठेकेदार‌‌‌ द्वारा गुणवत्ता विहीन‌ घटिया निर्माण कार्य करके नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि को बदनाम किया जा रहा ! लेकिन जब घटिया निर्माण कार्यो की लिखित शिकायत करने के बावजूद कोतमा नगर पालिका अध्य्क्ष अजय सराफ नगर पालिका सीएमओ प्रदीप झारिया एवं इंजीनियर द्वारा ठेकेदारों के विरुद्ध ब्लैक लिस्टेड जैसी कठोर कार्यवाही ना किये जानें से यह बात आईने की तरह साफ हो चुकी है कि कोतमा नगर में चल रहें तमाम घटिया निर्माण कार्य कोतमा नगर पालिका अध्य्क्ष सीएमओ एवं इंजीनियर की देखरेख में ही चल रहा है ! एडवोकेट दीपक पटेल सहित वार्ड नं 10 निवासी भी न्यायालय के बगल एवं गरेवाल जी के घर के पीछे नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही गुणवत्ता विहीन सड़क पर सवाल उठाया जा रहा वार्ड वासियों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क बनाते गुणवत्ता का ध्यान बिल्कुल भी नही रखा जा रहा उक्त नवनिर्मित सड़क जल्द ही खराब हो जाएगी और जनता पैसा बर्बाद होगा जनता के पैसे की बर्बादी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा नगर पालिका अध्य्क्ष अजय सराफ एवं सीएमओ दे रहें है ! 

No comments:

Post a Comment