कोतमा- आमीन वारसी- नगर पालिका कोतमा अंतर्गत बेधड़क चल रहा अवैध निर्माण कार्य अतिक्रमण वही नगर पालिका कोतमा की निष्क्रियता देखते हुए अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही शुरू कर दी !
लगातार चल रहें अवैध अतिक्रमण की खबर को अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करनें का निर्देश दिया ! कोतमा नगर की आमजनता ने कलेक्टर साहब की तत्परता की सराहना करतें हुए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मांग की हैं कि कोतमा नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी इसी प्रकार की कठोर कार्यवाही की जाए ! वार्डों में अवैध निर्माण का खेल वार्ड क्रमांक 4 में तालाब पर हुए अतिक्रमण को हटाने के बाद वार्ड नं 5 में चल रहें एक और अवैध निर्माण रवि गुप्ता बीज भंडार मालिक द्वारा बनाए जा रहें नवनिर्मित भवन पर कार्यवाही करनें नगर पालिका की टीम पहुंची थी ! लेकिन नगर प्रमुख व्यक्ति द्वारा फोन कॉल उक्त कार्यवाही टीम को किया गया जिससें बिना कार्यवाही ही नगर पालिका की टीम खाली हाथ लौट गई ! घटना यह दर्शाती है कि कोतमा में अवैध निर्माण योजनाबद्ध तरीके से नगर पालिका की देखरेख में फल-फूल रहा ! सूत्रों का कहना है कि वार्ड क्रमांक 5 पुरानी बस्ती स्थित रवि बीज भंडार कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष की दुकान है ! शायद इसीलिए बिना किसी वैध दस्तावेज़ भवन निर्माण कार्य जारी है ! नगर में यह चर्चा आम है कि में उक्त निर्माण अध्यक्ष की सहमति से किया जा रहा है ! अगर ऐसा है तो अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली से नगर की जनता ने मांग की है कि उक्त मामलें की भी निष्पक्ष जांच कराकर कठोर कार्यवाही की जाए !
प्रतिष्ठित लोगों की प्रतिक्रिया
कलेक्टर साहब कोतमा की अतिक्रमण संबंधी समस्या पर जो त्वरित कार्यवाही किये है जिसकी सराहना पूरा नगर की जनता कर रही है साथ ही नगर की ओर से कलेक्टर हर्षल पंचोली जी को बहोत बहोत साधुवाद साथ ही कलेक्टर साहब को फुल्हन तालाब मेड़ पर बनें खसरा नंबर 741,742,723, अवैध निर्माण पर भी कार्यवाही करनी चाहिए एवं खसरा नंबर 748 श्याम पैलेस के बगल में शासकीय भूमि पर भी किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया जाए !
अजय तोमर
पूर्व पार्षद नपा कोतमा !
आज की कार्यवाही से नगर में चल रहें अवैध निर्माण कार्यों पर अंकुश लगेगा कलेक्टर साहब द्वारा की गई कार्यवाही से नगर पालिका कोतमा को सबक लेना चाहिए !
गुड्डू चौहान
जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस अनूपपुर !
No comments:
Post a Comment