Sunday, April 20, 2025

51 हजार चंदा लेकर दे दिया अवैध निर्माण कार्य का मौखिक परमीशन


कोतमा- आमीन वारसी- नगरपालिका अब एन पी एल टूर्नामेंट की परत द परत खुल रही है हमारे विश्वस्त सूत्र अनूसार वार्ड नं 1 दफाई टोला में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था ! तो  कोतमा नगर पालिका द्वारा तत्काल ही रोक लगा दिया गया जिससें अवैध निर्माण कार्य बंद हो गया ! कुछ दिन तक निर्माण कार्य बंद रहा फिर एन पी एल टूर्नामेंट का सीजन आ गया और चंदा वसूली का दौर शुरू हुआ लगभग शासकीय अशासकीय संसथान व्यापारी एवं दो नंबरी दस नंबरी अवैध कारोबारियों सहित शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा धारियों से वसूली की गई ! जिसमें वार्ड नं 1 दफाई टोला में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करनें वाला शामिल है बताया जा रहा कि नगर प्रमुख व्यक्ति ने 51 हजार चंदा लिया गया है और जिस अवैध निर्माण कार्य को नगर पालिका द्वारा रोक लगाया गया था उसे मौखिक रूप से हरी झंडी दे दी गई ! कोतमा नगर पालिका पूरी टीम एवं नगर की जनता द्रोणाचार्य मैदान पर चौके छक्के का खेल देखने में व्यस्त रहें वही दूसरी तरफ 51 हजार चंदा देनें वालें अतिक्रमण कारी ने मुखिया जी का मौखिक आदेश पाकर खेला कर दिया अर्थात शासकीय भूमि पर पूर्ण रूप से कब्जा करके मस्त है ! अगर हमारी बात सच नही है तो फिर जिस अवैध निर्माण कार्य को नगर पालिका द्वारा बंद कराया गया था आज वही निर्माण कार्य कैसे पूर्ण हो गया नगर पालिका द्वारा उक्त निर्माण कार्य की सुध क्यों नही ली गई आखिर उक्त निर्माण कार्य को पूरा करनें का परमीशन किसने दिया ! नगर की आमजनता ने‌ जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली जी से मांग की है कि वार्ड नं 1 दफाई टोला स्थित शासकीय भूमि पर हुए उक्त निर्माण कार्य की जांच कराकर अतिक्रमण मुक्त की कार्यवाही करें ! 

No comments:

Post a Comment