आमीन वारसी-
कोतमा - तहसील अंतर्गत केशवाही रोड बंजारी चौक स्थित खसरा नं 946 शासकीय भूमि को शपथ पत्र के माध्यम से क्रय विक्रय करनें का खेल जारी है ! मास्टर माइंड भू माफिया भाजपा नेता शासकीय भूमि खसरा नं 946 को खसरा नं 941 प्राईवेट भूमि बताकर भोले भाले लोगों को खंड खंड करके बेच रहा है जिस पर शासकीय भूमि क्रय करनें वालें व्यक्ति द्वारा उक्त भूमि पर निर्माण कार्य भी चालू कर दिया गया है ! और मजे की बात यह है कि उक्त शासकीय भूमि क्रय विक्रय की जानकारी गाँव के सरपंच और हल्का पटवारी जी को भी है ! लेकिन जिम्मेदारों द्वारा शासकीय भूमि खरीदने बेचने वालों पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गई ! इसका मतलब यह हुआ कि शासकीय भूमि क्रय विक्रय मामलें में जिम्मेदारों का हाथ है जो भाजपा नेता भू माफियाओं को संरक्षण दिए हुए है ! बताया जा रहा कि बुढ़ानपुर निवासी चाल चेहरा चरित्र का डंका पीटने वाली भारतीय जनता पार्टी भाजपा नेता द्वारा यह शासकीय भूमि क्रय विक्रय किया जा रहा ! हलाकि ये कोई नई बात नही है आज देश प्रदेश में तमाम अवैध कारोबार भ्रष्टाचार सिर्फ भाजपा नेता ही कर रहें है ! और जब प्रधान सेवक जी एक एक करके देश की सारी शासकीय संपत्ति अपनें मित्रों को बेच रहें है तो क्या बुढ़ानपुर का एक छोटा सा भाजपा नेता छोटी सी सरकारी जमीन भी नही बेच सकता ! देश प्रदेश में उनकी भाजपा सरकार है और सरकार की संपत्ति बेचना कोई अपराध नही है वैसे भी अब भारत देश में विपक्ष और आम नागरिक पर ही अपराध दर्ज हो रहा भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा किसी भी तरह का अपराध करनें पर कोई अपराध दर्ज नही होता इसलिए बुढ़ानपुर निवासी भाजपा नेता जी बेखौफ होकर शासकीय भूमि खसरा नं 946 विक्रय कर रहें है !
इनका कहना: पटवारी साहब को जानकारी दिया हूँ वो आ जाए तो मौका जाचं कराकर आगें की कार्यवाही करेंगे !
मिठाई लाल
सरपंच ग्राम बुढ़ानपुर कोतमा !
मौके पर जाकर देखता हूँ जाचं करके प्रतिवेदन साहब को दूगां अगर शासकीय भूमि होगी तो साहब कार्यवाही करेंगे!
रणवीर सिंह
हल्का पटवारी !
No comments:
Post a Comment