कोतमा- आमीन वारसी- बता दे कि नगर पालिका अध्य्क्ष की कुर्सी बचाने के लिए भले ही दलबदल कर परिषद चल रही है ! लेकिन एक सच तो है कि भारतीय जनता पार्टी से नवनिर्वाचित मूल भाजपाई पार्षद नए नवेले भाजपाई नगर पालिका अध्य्क्ष के काम काज से खुश नही है ! भले ही माननीय मंत्री जी ने कांग्रेसियों के गले में भाजपाई पट्टा डालकर अपनें मूल भाजपाई पार्षदों का समर्थन दिलवा कर अध्य्क्ष की कुर्सी पर बनें रहने का आशीर्वाद दे दिया है ! मगर धीरे धीरे एक के बाद एक मूल भाजपाई पार्षदों का दुख दर्द सामनें आनें लगा है !
नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों की संख्या पर नज़र डालें-
बीते नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा पार्षदों की संख्या पर नज़र डालें तो कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 2 - 4 - 5 - 11 - 13 - 14 से भाजपा पार्षद निर्वाचित हुए वार्ड नं 1 एवं 12 के मूल भाजपाई कार्यकर्ता दिप्पू सोनी एवं अर्पण सिंह को भाजपा प्रत्याशी नही बनाई थी इसलिए इन दोनों योद्धाओं ने निर्दलीय चुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी चयन में हुई भूल का अहसास दिलाया ! वार्ड नं 12 एवं 1 मिलाकर 8 पार्षद भाजपा से और कांग्रेस से वार्ड नं 3-6-7-8-9-10-15 कुल 7 इसलिए भाजपा अपना नेता अध्य्क्ष चुननें तैयार थें ! लेकिन वार्ड नं 14 भाजपा से निर्वाचित पार्षद मों मुफीद ने खेला कर दिया सुनील सराफ के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया ! जिससे भाजपा पार्षदों की संख्या कम हो गई और कांग्रेस अपनी परिषद बनानें में सफल हो गई !
फिर वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन गई माहौल ऐसा बननें लगा कि सरकार बनतें ही परिषद बदलेगी वैसे ही कांग्रेसियों ने सेटिंग करके भाजपा का ही दामन थामकर अपनी कुर्सी बचाली और मूल भाजपाई पार्षद हाथ मलतें रह गए ! लेकिन नए नवेले भाजपाई अध्यक्ष का सर्मथन करनें वालें मूल भाजपाई पार्षदों की नाराजगी सामनें आनें लगी है तीन भाजपा पार्षदों की नाराजगी खुलकर सामनें आ गई है अब शेष बचें 5 देखना यह है कि ये मूल भाजपाई पार्षद आगें क्या करेगें !
ये है नाराज भाजपाई पार्षद-
कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 11 आदिवासी भाजपा पार्षद नोहर सिंह को पीआईसी में ना रखकर नगर पालिका अध्य्क्ष एवं सीएमओ ने नोहर सिंह को दुख दिया ! फिर वार्ड नं 13 लहसुई कैम्प भाजपा की महिला पार्षद सभापति को नगर पालिका अध्य्क्ष द्वारा डराया धमकाया गया जिससेें वार्ड नं 13 भाजपा पार्षद मीना अंकित सोनी ने कुछ ही दिन पहले अपनें पद से इस्तीफा दे दिया है ! अब एक और वार्ड नं 5 से भाजपा की महिला पार्षद छाया प्रदीप सोनी ने नए नवेले भाजपाई नगर पालिका अध्य्क्ष अजय सराफ एवं सीएमओ प्रदीप झारिया पर तानाशाही मनमानी करनें का आरोप लगाया है !
सवाल यह है कि परिषद में रहनें वालें ही मूल भाजपाई पार्षद एवं सभापति नए नवेले भाजपाई नगर पालिका अध्य्क्ष अजय सराफ एवं सीएमओ प्रदीप झारिया पर भ्रष्टाचार मनमानी का आरोप लगा रहें है ! तो कोतमा नगर की आमजनता ये समझले कि कुछ तो गड़बड़ है क्योंकि धुआ यूही नही उठता जब कही आग लगी होगी तभी इतना हो हल्ला हो रहा !
No comments:
Post a Comment