Monday, February 17, 2025

कलेक्टर हर्षल‌ पंचोली ने पत्रकारों को किया स्मृति चिन्ह भेंट


अनूपपुर - आमीन वारसी- 17 फरवरी को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कलेक्ट्रेट नर्मदा सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करतें हुए कहा कि अनूपपुर जिलें में आगामी दो तीन माह में मिशन मोड पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा ! साथ ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष अभियान अंतर्गत किसानों का राजस्व प्रकरण जैसे फौती नामांतरण, नामांकन, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम एवं नक्शा दुरूस्ती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण मिशन मोड में किया जाएगा ! बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को लाभ देना है तथा राजस्व प्रकरणों का निराकरण गंभीरता के आधार पर करना है‌ !   

पत्रकार वार्ता में सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुश्री कुसुम मरकाम जिला पंचायत मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव सहित जिलें के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पत्रकार एवं जनसंपर्क विभाग स्टॉफ उपस्थित थें !  

पत्रकार वार्ता में कलेक्टर ने स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं पर बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करनें की जानकारी पत्रकारों को दी ! उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के अनुरूप जिला खनिज प्रतिष्ठान मद पार्ट-बी के तहत पूर्ण किया जाएगा ! इस दौरान कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव के दौरान पत्रकारों की सराहनीय भूमिका हेतु पत्रकारों का हृदय से आभार मानतें हुए कहा कि नर्मदा जयंती में पत्रकारों का सहयोग प्रशंसा योग्य रहा उन्होंने कहा कि मीडिया एवं पत्रकारों की भूमिका नर्मदा जयंती अवसर पर सकारात्मक रही तथा इसका प्रचार एवं प्रसार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर किया गया जिसकी चर्चाएं पूरे मध्य प्रदेश पर रही ! इस दौरान कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव में सराहनीय भूमिका हेतु पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया !

No comments:

Post a Comment