कोतमा- आमीन वारसी - आम जनता को पुलिस प्रशासन द्वारा लाख समझाईश दी जाए ठगी से बचने के लिए जागरूक किया जाए लेकिन धन्य है क्षेत्र की अशिक्षित भोली जनता जिन्हें चंद पैसों की लालच देकर कोई भी फ्राडी व्यक्ति आसानी से ठग लेता है ! ऐसा ही एक मामला कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम मुड़धोवा का सामनें आया है जहाँ दो ठगी करनें वालें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 8 से 10 अशिक्षित महिलाओं को कम ब्याज पर लोन फाइनेंस करनें एवं बीमा का पैसा जमा करा कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर दी गई ! ग्राम मुड़धोवा निवासी पीड़ित महिलाओं ने बताया कि दो व्यक्ति हमारे गाँव आए और बोले कि आप लोगों लोन चाहिए तो हमारी कंपनी कम ब्याज दर पर लोन फाइनेंस करती है ! अगर आप लोगों को लोन चाहिए तो कोतमा वार्ड नं 8 रेस्ट हाउस के बगल में हमारी आफिस है कल आ जाना तो हमें पैसे की जरूरत थी इसलिए हम लोग आ गए थें इससें पहलें भी हम लोग अन्य लोन फाइनेंस कंपनी समूह से पैसा लिए ले चुकें है ! इसलिए उन लोगों पर भरोसा करके हम लोगों नें उन्हें बीमा का पैसा दे दिया जिसकी हमें रसीद दिया गया और कहा गया कि कल दिनांक 15 फरवरी को आफिस आ जाना और अपनें लोन का पैसा ले जाना ! जब आज हम आकर देखें तो आफिस पर ताला लगा हुआ था कुछ देर बैठने एवं पता तलाश करनें पर जानकारी मिली कि वो लोग हमारे साथ धोखाधड़ी कर हमारा पैसा लेकर फरार हो गए है !
आखिर किसके मकान को बनाया ठगी करनें का स्थान-
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि आरोपियों ने कोतमा बाज़ार में मेडिकल दुकान वालें का मकान किराये पर लिया था पता तलाश करनें पर जानकारी मिली कि कोतमा बाज़ार बंसत मेडिकल स्टोर वालें का मकान है जिस पर आरोपी किराये से रहकर उक्त धोखाधड़ी के कार्य को अंजाम दिए है ! अब सवाल यह है कि बंसत मेडिकल स्टोर मकान मालिक ठगी के आरोपियों की अच्छी तरह जाचं परख करके आरोपियों का आधार कार्ड आईडी प्रूफ लेकर ही अपना मकान किराये पर दिया था ! या फिर यूही पैसे की लालच में आकर किसी भी अपराधी प्रवत्ति के व्यक्तियों को मकान किराये पर दे दिया था! सवाल यह भी है कि ऐसे और ना जानें कितने अपराधी कोतमा नगर में किराये का मकान पर रह कर और क्षेत्र में तरह तरह के अपराध को अंजाम दे रहें है ये अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के लिए गहन जाचं का विषय है !
No comments:
Post a Comment