कोतमा- आमीन वारसी- एस ई सी एल जमुना कोतमा क्षेत्र आमाडांड खुली खदान में नीलकंठ माइनिंग ठेका कंपनी द्वारा प्रभावित किसान भूस्वामियों बेरोजगार युवाओं को रोजगार न देना साथ ही कार्यरत मजदूर कर्मचारियों को एच.पी.सी. भुगतान न कर अनेक तरह से शोषण किये जानें के विरूद्ध युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु कोई निराकरण व सार्थक पहल नहीं होने से दिनांक 13 जनवरी 2025 को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान अपनें संगठन पदाधिकारियों एवं ग्रामीण जनों के साथ एसडीएम कार्यालय कोतमा पहुंचकर दिनांक 18 जनवरी 2025 को नीलकंठ कंपनी का घेराव धरना प्रदर्शन आंदोलन की सूचना अनुमति हेतु निवेदनपत्र/ज्ञापन सौंपा गया था! लेकिन सूचना दिये जानें के एक सप्ताह बाद भी जमुना कोतमा एसईसीएल प्रबंधन एवं नीलकंठ कंपनी द्वारा किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया गया ! जिससेे युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान द्वारा 13 जनवरी को दी गई सूचना अनुसार दिनांक 18 जनवरी 2025 को आमाडांड खुली खदान परियोजना, आमाडांड मेन गेट के सामनें अपनें संगठन पदाधिकारी कार्यकर्ता, किसान भूस्वामी, बेरोजगार युवा, कंपनी में कार्यरत मजदूर ड्राइवरों के साथ पहुंचे और मेन गेट का घेराव करतें हुए मेन गेट से निकलने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया सिर्फ एंबुलेंस को ही निकलने दिया गया तथा एस ई सी एल प्रबंधन व नीलकंठ कंपनी का जमकर विरोध करतें हुए नारे बाजी की ! इस दौरान प्रदर्शन स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान ने समस्त उपस्थित जनों को संबोधित करतें हुए कहा कि आज हम सब यहां अपनें अपनें अधिकार के लिए आए हैं और अपना अधिकार लेकर रहेगें अपना हक अपना अधिकार लेने से कोई ताकत हमे नहीं रोक सकती हमारे साथी जो नीलकंठ कंपनी में कार्यरत है उन्हें धमकी भी दी गई थी कि अगर आप लोग घेराव में गए तो हम आपकी सेवा समाप्त कर अंदर आना बंद कर देंगे ! मैं नीलकंठ कंपनी और एसईसीएल प्रबंधन को कहना चाहता हूं अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया या फिर मेरे किसी मजदूर साथी को प्रताड़ित किया गया तो हम इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन करनें के लिए तैयार है! प्रबंधन द्वारा हमें जी एम ऑफिस में बुलाकर आश्वासन भी दिया गया था परंतु आज तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया जिसकी वजह हम आज सड़कों पे उतरकर ये लड़ाई लड़ रहें हैं हमारा संघर्ष जारी रहेगा जब तक हमारे किसान भूस्वामी बेरोजगार युवा मजदूर ड्राइवरों भाईयों की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा !
आखिर में शाम 5 बजे प्रबंधन ने अपनें घुटने टेक ही दिए और मांग पत्र स्वीकार करतें हुए विंदुवार चर्चा कर सभी मांगों को जल्द ही पूरा करनें का आश्वासन दिया है ! इस दौरान जिला कांग्रेस संगठन मंत्री मनोज मिश्रा, जनपद जैतहरी अध्यक्ष राजीव सिंह, वरिष्ठ नेता संतोष मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव प्रदीप मांझी, मानवेंद्र मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नदीम अशरफी, युवा नेता जय प्रकाश पांडेय, मो बिलाल, मनोज बर्मन एवं अन्य युवाजन, महिला, किसान, मजदूर, ड्राइवर तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहें !
No comments:
Post a Comment