Saturday, December 21, 2024

महेंद्र गोयनका का काला कारनामा हुआ उजागर


कोतमा- आमीन वारसी- बता दे कि प्रदेश में करप्शन का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा आयकर विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी में अधिकारियों एवं नेताओं के बीच काले धन के लेन-देन और भ्रष्टाचार के कई चौंकाने वालें कई तथ्य सामनें आ रहें ! बीते तीन दिन से चल रही छापेमारी में अरबों रुपए की संपत्ति और काले धन के मामलों का खुलासा हुआ है ! जो प्रदेश में करप्शन की गहरी जड़ों को दर्शाता है ! बताया जा रहा कि खनन कारोबारी महेंद्र गोयनका कई अन्य कारोबारी अफसर माफिया एवं नेताओं से काला धन लेकर अपनें परचित मित्र यार परिवार के नाम पर अरबों रुपयों की जमीन खरीद फरोख्त सहित अन्य तरह से काला धन को सफेद करनें का काम किया जा रहा था ! जिस पर मध्यप्रदेश इनकमटैक्स विभाग की नज़र पड़ गई  अब इनकमटैक्स विभाग ने खनन कारोबारी महेंद्र गोयनका द्वारा बनाई गई तमाम बेनामी संपत्ति एवं महेंद्र गोयनका द्वारा किये गए अन्य काले कारनामों की परतें खोलना शुरू कर दी है ! 

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने इस छापेमारी में अब तक की सबसें बड़ी रिकवरी की है इस दौरान विभाग ने भोपाल के मेंडोरी जंगल से 52 किलो सोना और करीब 10 करोड़ रुपए की नकद भी बरामद किया है  बताया जा रहा यह सोना और नकदी एक सिंडिकेट द्वारा इकट्ठा किया गया था जिसे अब तक छिपाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन विभाग की सक्रियता वाली कार्यवाही के चलते सोना और नगदी भी बरामद हो गया ! 


काले धन को सफेद करने की योजना हुई उजागर- 


यह पूरा मामला नेताओं अफसरों माफियाओं द्वारा मिलकर काले धन को सफेद करने की योजना से जुड़ा हुआ है जिसमें महेंद्र गोयनका राजेश शर्मा और उनके सिंडिकेट द्वारा यह धन और संपत्ति मैनेज की जा रही थी इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों का मानना है कि इस सिंडिकेट ने कई नेताओं और अधिकारियों के काले धन को निवेश और अन्य तरीकों से सफेद करनें का काम किया था ! 

इस छापेमारी में सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ है कि छत्तीसगढ़ का खनन कारोबारी महेंद्र गोयनका भी इस सिंडिकेट के साथ मिलकर लगभग 300 करोड़ रुपए का निवेश किया था यह निवेश भोपाल के नीलबड़ ,मंडोरी, फतेहपुर डोंगरा,चंदनपुरा और अन्य क्षेत्रों में किया गया था ! इन निवेशों के साथ कई संदिग्ध कंपनियों का नाम जुड़ा है जिनके डायरेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुके हैं ! 

आयकर विभाग अब इस मामलें में और गहरी जांच कर रहा है और इस संबंध में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है ! 



प्रदेश में भ्रष्टाचार और काले धन पर आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही-

मध्य प्रदेश में करप्शन और काले धन के खिलाफ आयकर विभाग की यह कार्यवाही एक बड़ी चेतावनी के रूप में उभरकर सामने आई है ! विभाग ने पिछले कुछ दिनों में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप जैसे बड़े रियल एस्टेट समूहों के 51 ठिकानों पर छापेमारी की, जिनमें से 49 ठिकाने भोपाल में थें इन ठिकानों पर की गई कार्यवाही में भी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है ! 

इन समूहों के ठिकानों से जो संपत्ति बरामद हुई उसमें कई रियल एस्टेट डील, संपत्ति के दस्तावेज और नगदी शामिल थीं विभाग ने इन मामलों में भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की योजना बनाई है ! 


आयकर विभाग ने इस छापेमारी को लेकर अभी तक बहुत कुछ सामने नहीं रखा है लेकिन विभागीय सूत्रों के मुताबिक भविष्य में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं ! यह छापेमारी न केवल नेताओं और अधिकारियों के काले धन को उजागर करनें के लिए महत्वपूर्ण है,बल्कि यह प्रदेश में भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति के खिलाफ एक बड़ा कदम भी साबित हो सकता है ! आयकर विभाग और अन्य जांच एजेंसियां खनन कारोबारी महेंद्र गोयनका से जुड़े सभी मामले में गहरी जांच कर रही हैं और बहुत जल्द इस मामले में और भी साक्ष्य सामनें आ सकते हैं जो प्रदेश में करप्शन की सच्चाई को और स्पष्ट करेंगा !‌

No comments:

Post a Comment