Wednesday, December 4, 2024

भाजपा नेता पिता की साख पर कोई और नही खुद पुत्र ही लगा रहा बट्टा


कोतमा- आमीन वारसी- भाजपा नेता पसान नगर पालिका अध्यक्ष पिता राम अवध सिंह की साख पर पुत्र अभिषेक सिंह उर्फ विक्की बट्टा लगा रहा है ! इससे पहले भी विक्की सिंह द्वारा आम व्यक्तियों से सरेआम गाली गलौज मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है ! लेकिन उक्त आम नागरिक पिता राम अवध सिंह का मान सम्मान करतें हुए मामलें पर हमेशा पर्दा डालतें रहें ! लेकिन अब भाजपा नेता पुत्र विक्की सिंह के हौसले इतनें बुलंद हो चुके है कि प्रशासनिक व्यक्ति अधिकारी कर्मचारी के साथ भी गाली गलौज एवं मारपीट करनें से नही चूक रहा ! 

मामला गोविंदा कालरी साइडिंग का- 

अभिषेक सिंह उर्फ विक्की का एक शासकीय कर्मचारी पुलिस कर्मी गणेश प्रधान को ऑन ड्यूटी खुलेआम गंदी गंदी गाली देते हुए थप्पड़ मारनें का वीडियो वायरल हुआ है ! वायरल वीडियो में भाजपा नेता पुत्र अभिषेक सिंह उर्फ विक्की द्वारा गोविंदा कालरी साइडिंग में सुरक्षा के लिए तैनात सीआईएसएफ पुलिस कर्मी गणेश प्रधान को गाली गलौज करनें सहित थप्पड़ मारते सुना और देखा जा सकता है ! जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित सीआईएसएफ पुलिस कर्मी ने कोतमा थानें में की है जिस पर आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ विक्की के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालने मारपीट करनें सहित जान से मारनें की धमकी को लेकर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी विक्की सिंह की गिरफ्तारी में जुटी हुई है वही उच्च अधिकारियों द्वारा भी शख्त कार्यवाही किए जानें का निर्देश दिया गया है इसलिए पुलिस द्वारा लगातार विक्की सिंह के ठिकानों में दबिश दी जा रही है लेकिन आरोपी का कही पता नही चल रहा रविवार की रात एवं सोमवार को सर्चिंग ऑपरेशन चलाते हुए विक्की सिंह के ऑफिस सहित कई ठिकानों में छापेमारी की गई लेकिन आरोपी विक्की सिंह फरार बताया जा रहा है ! पुलिस द्वारा विक्की सिंह का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा ! जिसके लिए थाना भालूमाडा खनिज एवं फॉरेस्ट विभाग में भी जानकारी जुटाई जा रही है ! 

इनका कहना: आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ विक्की के विरुद्ध इसी तरह के भालूमाडा़ थानें में 5 अपराध दर्ज है और कोतमा थानें में इसको मिलाकर 2 अपराध दर्ज हो गए है आरोपी की तलाश की जारी है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ! 

सुंद्रेश सिंह मरावी

थाना प्रभारी कोतमा !

No comments:

Post a Comment