कोतमा- आमीन वारसी- नगर में चोरी डकैती लूटपाट जैसी घटनाओं पर विराम लग सकें या फिर इस तरह की घटना होने पर चौक चौराहे में लगें तीसरी आँख सीसीटीवी कैमरे की मदद से तत्काल ही उक्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसलिए नगर पालिका परिषद ने नगर के सभी चौक चौराहे में सीसीटीवी कैमरा लगानें का फैसला किया और जेम ऐप के माध्यम से टेंडर ऑरेंज इंटरप्राइजेज सर्विसेज नाम की कंपनी या किसी व्यक्ति को एल वन में दे दिया ! जो किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुँचाने का काम किया गया टेंडर लेने वाला व्यक्ति जबलपुर का बताया जा रहा ! जिसने मात्र 33 लाख रुपए में यह टेंडर लिया है अब जल्द ही हमारा कोतमा नगर सीसीटीवी कैमरे से सुसज्जित होगा ! सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद चोरी लूट जैसी घटनाओं में कुछ हद तक विराम लगेगा जो हम नगर वासियों के लिए बड़ी खुशी बात है !
जेम ऐप से हो गया लाखों का वारा नारा -
सीसीटीवी कैमरा लगाएं जानें को लेकर जब हमनें आकांक्षा कमप्यूटर संचालक नगर के युवा व्यापारी ऋषभ कुमार जैन से बात कि आप नगर के व्यक्ति है अगर आप यह टेंडर लेकर नगर में सीसीटीवी कैमरा लगातें तो आप भी अच्छी सर्विस और सेवा दे सकतें थें और कैमरों में कभी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी होगी तो आप उसे समय पर सुधार भी सकतें थें
तो ऋषभ जैन बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगानें के लिए मैं भी टेंडर डालना चाहता था ! लेकिन नगर पालिका द्वारा कुछ विशेष शर्तें रखी गई जिसे पूरा करनें मै असमर्थ था इसलिए यह टेंडर मुझे नही मिल सका ! ऐसी कौन सी शर्त रखी गई थी जिसे ऋषभ जैन पूरा नही कर सकें नगर पालिका द्वारा अमेरिकन इस टेंडर सीसीटीवी कैमरे की मांग की गई साथ ही और भी कुछ ऐसी चीजों की मांग की गई जिससेे अन्य कोई दूसरा व्यक्ति उक्त टेंडर ले ही नही ले सकता क्योंकि जेम ऐप में ये सारा खेल आसानी से खेला जाता है ! ऋषभ जैन ने यह भी बताया कि जिसनें यह टेंडर लिया है वह दोगुने दाम पर सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सामाग्री लगा रहा है ! जबकि टेंडर अनुसार ज्यादा से ज्यादा सभी सामान 15 से 18 लाख रुपए में लग सकता है फिर नगर पालिका द्वारा यह टेंडर 33 लाख रुपए में क्यों दिया गया यह समझ से परे है ! जो सीधा सीधा नगर की जनता और शासन के पैसे का दुरूपयोग है जो भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है ! मै एक लिखित आपत्ति दर्ज कराऊंगा !
इनका कहना : वर्क आडर दे दिया गया है जल्द ही काम शुरू होगा 30 या 35 लाख रुपए का टेंडर है देखकर बता पाऊगा !
प्रदीप झारिया
मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा !
No comments:
Post a Comment