कोतमा- आमीन वारसी- बता दे कि कटनी माधवनगर थानें में दर्ज अपराध धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी भारतीय दंड संहिता अंतर्गत यूरो प्रतीक इस्पात इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फरार निदेशक हिमांशु श्रीवास्तव सन्मति जैन सहित सुनील अग्रवाल के विरुद्ध संपत्ति कुर्की की कार्यवाही हेतु न्यायालय कटनी द्वारा उद्घोषणा जारी की गई थी ! आरोपियों की गिरफ्तारी का वारंट पहलें से ही जारी है लेकिन लगातार आरोपियों के फरार रहनें पर उक्त आरोपियों की संपत्ति कुर्की करनें की कार्यवाही का आदेश भी न्यायालय ने जारी कर दिया था !
ये है पूरा मामला -
दिनांक 27 जुलाई 2024 को प्रार्थी हरनीत लांबा की शिकायत पर थाना माधवनगर में मामला पंजीबद्ध किया गया था शिकायत में आरोपी निदेशकों पर धोखाधड़ी फर्जी दस्तावेज तैयार करने और वित्तीय अनियमितताओं का गंभीर आरोप लगाया गया था ! फिर माधव नगर पुलिस द्वारा मामलें की गहन विवेचना की गई तो पाया कि आरोपियों द्वारा बड़ी हेराफेरी की गई है वही से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई ! पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा इन आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायता देने वालों के लिए 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है फिर भी आरोपी नही मिल रहें !
ये है आरोपी- हिमांशु श्रीवास्तव पिता रामनाथ श्रीवास्तव उम्र करीबन 54 वर्ष निवासी बिरगांव, कैलाश नगर, जिला रायपुर - 2. सन्मति जैन पिता देवेंद्र जैन उम्र करीबन 46 वर्ष निवासी वार्ड नं. 02 कोतमा जिला अनूपपुर - 3. सुनील अग्रवाल पिता रामलखन अग्रवाल उम्र करीबन 48 वर्ष निवासी वार्ड नं. 04, निगवानी रोड कोतमा जिला अनूपपुर ! इन सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिकाएं उच्च न्यायालय जबलपुर एवं सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली से खारिज हो चुकी है !
आरोपियों को 9 नवम्बर को होना था उपस्थित-
कटनी न्यायालय द्वारा दिनांक 9 नवम्बर 2024 को प्रातः 11:00 बजें आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया था और उपस्थित ना होने पर आरोपियों की संपत्ति कुर्क किये जानें का आदेश भी दिया गया था ! लेकिन आरोपियों के वकील द्वारा न्यायालय से अगली तारीख में उपस्थित होने की मांग की गई थी जिसे न्यायालय ने स्वीकार करतें हुए अगली तारीख दे दी है इसलिए अब अगली सुनवाई तक मामला टल गया है ! अब देखना यह है कि क्या अगली सुनवाई में आरोपी न्यायालय में उपस्थित होगें या फिर ऐसे ही तारीख पर तारीख मांगते रहेगें !
इनका कहना: न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी कल न्यायालय में उपस्थित नही हुए उनके वकील ने अगली डेट ले ली है !
अनूप सिंह
थाना प्रभारी माधव नगर !
No comments:
Post a Comment