Thursday, November 7, 2024

अधाधुंध वनों की कटाई की खबर का हुआ - सीसी एफ ने दिए जांच के आदेश


अनूपपुर - आमीन वारसी- बता दे कि कोतमा वनपरि क्षेत्र अंतर्गत पकरिहा मलगा टाकी धुरवासिन कोटमी में अधाधुंध वनों की कटाई एवं अवैध कोयला उत्खनन के संबंध में शहडोल वन संरक्षक वन वृत्त अधिकारी अजय कुमार पांडे जी से मेरी बात हुई थी उन्होंने कहा था कि जल्द ही मौका जांच के लिए टीम गठित कर भेजूंगा और उक्त टीम के साथ मौका जांच कराने आप भी जाना ! अधाधुंध वनों की कटाई की खबर का प्रकाशन भी लगातार दैनिक समाचार पत्र अपना लक्ष्य शोसल मीडिया न्यूज़ पोर्टल पोल खोल खबर में किया जा रहा है ! अब खबर का असर होता दिखाई पड़ रहा ! आज वन संरक्षक वन वृत्त अधिकारी महोदय शहडोल द्वारा जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है ! उक्त गठित टीम कोतमा वनपरि क्षेत्र अंतर्गत पकरिहा मलगा टाकी सहित अन्य स्थान पर जाकर जांच करेगी ! अब देखना यह है कि कब तक जांच टीम जांच करनें पहुचेगी और वनों की कटाई एवं वन संपदा को तहसनहस करनें में कौन कौन वन अधिकारी कर्मचारी दोषी पाए जातें है ये तो जांच उपरांत ही सामनें आएगा !

No comments:

Post a Comment