कोतमा- आमीन वारसी- ऐसा हम नही पकरिहा ग्राम पंचायत की जनता कह रही कि कोतमा वनपरि क्षेत्र का मुख्य चौकीदार ही चोर है बता दे कि कोतमा वनपरि क्षेत्र अंतर्गत मलगा टाकी पकरिहा सर्किल में रेंजर डिप्टी रेंजर और माफियाओं की मिलीभगत से अवैध जंगल कटाई एवं अवैध कोयला उत्खनन की लगातार खबर प्रकाशन से बौखलाए मुख्य चौकीदार यानि कोतमा रेंजर हरीश तिवारी और डिप्टी रेंजर जवाहर धार्वे ने आखिर ये मान ही लिया कि पकरिहा जंगल से सरई साल पेड़ की अवैध रूप से कटाई की गई है !
कोतमा रेंजर डिप्टी रेंजर कर रहें गुमराह –
बता दे कि कोतमा रेंजर हरीश तिवारी और डिप्टी रेंजर जवाहर धार्वे अपनें विभाग सहित शासन प्रशासन एवं आम जनता को गुमराह करनें की एक नाकाम कोशिश कर रहें है मनगढंत कहानी बना रहें है कि पकरिहा जंगल में अवैध रूप से सरई साल पेड़ की कटाई राजस्व भूमि से की गई है !
चलों रेंजर की इस बात से हमें खुशी है कि कोतमा रेंजर हरीश तिवारी जी ने ये मान लिया है कि पकरिहा में अवैध रूप से जंगल कटाई की गई है !
लेकिन हम बता दे कि ये बात बिल्कुल भी सच नही अगर कोतमा रेंजर हरीश तिवारी डिप्टी रेंजर जवाहर धार्वे की बात में सच्चाई है और इनकी बात को अगर सच मान भी लिया जाए तो अवैध जंगल कटाई की खबर समाचार पत्र में प्रकाशन के बाद ही क्यों कोतमा रेंजर हरीश तिवारी और डिप्टी रेंजर जवाहर धार्वे मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते फिर रहें है ! अगर मान लिया जाए कि राजस्व की भूमि से ही अवैध रूप से सरई पेड़ की कटाई की गई है तो जब अवैध रूप से सरई साल पेड़ों की कटाई करके लकड़ी ट्रक में लोड करके माफियाओं द्वारा लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था !
उस वक्त कोतमा रेंजर हरीश तिवारी और डिप्टी रेंजर जवाहर धार्वे सहित बीड गाड उत्तम सिंह क्या कर रहें थें ! क्योंकि नियम तो यह है कि पेड़ शासकीय भूमि से कटे या अशासकीय भूमि से परिवहन की जिम्मेदारी वन विभाग की ही होती है ! इसीलिए जनता कह रही है कि कोतमा वनपरि क्षेत्र का मुख्य चौकीदार ही चोर है ! कोतमा रेंजर और डिप्टी रेंजर साहब सच को झूठ बनानें और पैसा देकर खबर का खंडन कराने से सच्चाई झूठ में नही बदल सकती आप जनता को गुमराह ना करें ! साहब क्षेत्र की जनता सब जान चुकी है कि कोतमा वन कर्मी माफियाओं के साथ मिलकर क्या गुल खिला रहें !
ग्रामीणों के अनुसार सरई पेड़ की कटाई बीते 6 माह से हो रही –
अगर ग्रामीणों की बातों पर गौर किया जाए तो क्या कोतमा रेंजर हरीश तिवारी डिप्टी रेंजर जवाहर धार्वे द्वारा राजस्व विभाग को सूचना दिये 6 माह बीत चुके है या फिर राजस्व विभाग को जानकारी दिए दो चार दिन ही हुए है ! मामला गंभीर है इसलिए अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली जी से मांग है कि इस मामलें की जांच भी गंभीर होकर ही करानी चाहिए जिससे यह साफ़ हो जाए कि पकरिहा जंगल अवैध कटाई में माफियाओं के साथ कोतमा वनपरि क्षेत्र का कौन कौन अधिकारी कर्मचारी मिला हुआ है !
इनका कहना : कहनें को तो रेवन्यू की भूमि कह रहें है लेकिन रिकॉर्ड में वन भूमि दर्ज है लगभग तीन माह पहलें तहसीलदार साहब ने मामला कोतमा रेंजर के सुपुर्द कर दिया है !
शिव प्रताप सिंह
पटवारी हल्का छुलहा तहसील कोतमा !
No comments:
Post a Comment