कोतमा- आमीन वारसी- कोतमा वन परिक्षेत्र अंतर्गत मलगा टाकी बीट का मामला है जहाँ वन भूमि से बडे़ पैमाने में कोयला माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कोयला उत्खनन किया जा रहा ! जिसकी सूचना कोतमा रेंजर हरीश तिवारी को ग्रामीण सहित मीडिया द्वारा भी दी गई ! लेकिन कोतमा रेंजर हरीश तिवारी डिप्टी रेंजर धार्वे मलगा बीट डिप्टी रेंजर राजू केवट द्वारा कोयला माफियाओं पर कार्यवाही करनें की बजाय सूचना कर्ता स्थानीय ग्रामीणों को ही उल्टा धमकाया जा रहा फर्जी मुकदमा दर्ज करनें की धमकी दी जाती है ! इसका मतलब साफ़ है कि कोतमा रेंजर हरीश तिवारी की सह पर ही माफियाओं से मोटी रकम लेकर अवैध कोयला उत्खनन कराया जा रहा ! अगर ऐसा नही है तो फिर मलगा टाकी नदी नाला से बडे़ पैमाने में कोयला खनन करनें वालों पर अब तक कार्यवाही क्यों नही हुई और निष्पक्ष जांच से कोतमा रेंजर हरीश तिवारी घबरा क्यों रहें है !
अवैध कोयला खनन मामलें में डीएफओ की छवि हो रही धूमिल-
कोतमा वन परिक्षेत्र के रेंजर हरीश तिवारी सहित डिप्टी रेंजर धार्वे मलगा बीड डिप्टी रेंजर राजू केवट एवं लगभग सभी जिम्मेदार वन कर्मचारियों को अवैध कोयला उत्खनन की जानकारी है ! फिर भी कोयला माफियाओं पर अब तक कार्यवाही ना होने से कही ना कही अनूपपुर वन मंडल अधिकारी की छवि धूमिल हो रही! जिले में तो यह जन चर्चा है कि कही अनूपपुर डीएफओ साहब भी कोतमा रेंजर हरीश तिवारी के मार्ग पर तो नही चल रहें है !
रेंजर हरीश तिवारी पर इसलिए लग रहा सीधा आरोप-
बता दे कि कुछ माह पूर्व मीडिया कर्मियों द्वारा कोतमा रेंजर हरीश तिवारी को अवैध कोयला उत्खनन मामलें को लेकर एक लिखित सूचना दी गई थी साथ ही यह भी कहा गया था कि कोतमा वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अवैध कोयला उत्खनन मामलें की जांच मौके पर जाकर मीडिया के सामनें करें ! लेकिन कोतमा रेंजर हरीश तिवारी जांच की बात सुनकर घबरा गए कि अगर मीडिया के सामनें मौका जांच किया गया तो निश्चित ही रेंजर हरीश तिवारी डिप्टी रेंजर बीड गाड सहित कई वन कर्मियों की पोल खुल जाएगी ! इसलिए कोतमा रेंजर हरीश तिवारी पहले बहाना बनाते रहें कि मुझे शहडोल सीसी एफ कार्यालय जाना है कभी अनूपपुर डीएफओ साहब के पास जाना है कभी कहते है मुझे रीवा सतना दिल्ली मुबंई जाना है फिर रेंजर ने एक दिन कहा कि मैं दो तीन लोगों की टीम बना देता हूँ जो आपके साथ मौके पर जाकर जांच कर लेगें और टीम का मुखिया डिप्टी रेंजर धार्वे को बना दिया गया ! फिर टीम के मुखिया धार्वे भी जांच के लिए रोज टाल मटोल करतें रहें और एक दिन डिप्टी रेंजर धार्वे कहते है मैं जाचं कर आया हूँ ! हाँ थोड़ा सा खोदकर कोयला निकाला गया है कुछ ग्रामीण जलाने के लिए कोयला ले गए होंगे !
जबकि सच यह है कि कोतमा वन परिक्षेत्र रेंजर हरीश तिवारी डिप्टी रेंजर धार्वे मलगा बीड रेंजर राजू केवट की जानकारी में माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से कोयला उत्खनन करके साईकिल और बाईक के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के टिखटी बरौर गाँव में उक्त कोयले का भंडारण किया जा रहा है ! फिर पीकप डंफर वगैरह चार पहिया वाहन से छत्तीसगढ़ की कोयला खरीदने वाली कंपनी एवं ईट भठ्ठा तक पहुँचाया जा रहा !
इनका कहना: आपकी जो भी जांच शिकायत है मुझे वाटशप कर दीजिए मै जांच करवाता हूँ !
विपिन कुमार पटेल
डीएफओ अनूपपुर !
No comments:
Post a Comment