Saturday, October 19, 2024

पुलिस के भय से मुक्त हुआ कोतमा थाना क्षेत्र


कोतमा - आमीन वारसी- अब कोतमा थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है और अपराधी पूरी तरह पुलिस के भय से मुक्त हो चुके है ! ऐसा हम नही हालात कह रहें जब अपराधी बेखौफ होकर लाठी डंडा लेकर पुलिस का सामना करनें लगें तो समझ लो कि अब पुलिस का भय समाप्त हो चुका है !

घटना बड़ी शर्मनाक -

 जिस टैक्टर वाहन को पुलिस जप्त कर थानें ला रही थी उसी जप्त टैक्टर वाहन को कुछ रेत माफिया लाठी डंडे के बल पर पुलिस से छुड़ा ले गए ! 
है ना घटना शर्म नाक बता दे कि गुरुवार की ही दरमियानी रात मुखबिर की सूचना पर कोतमा थानें से प्रधान आरक्षक राम खेलावन यादव आरक्षक दिनेश किराडे आरक्षक चक्रधर तिवारी आरक्षक इस्तियाक खान निजी वाहन से ट्रैक्टर वाहन पकडऩें निगवानी स्थित केवई नदी पहुंचे जहां बिना नंबर का ट्रैक्टर रेत से लोड पुलिस को मिला ! कोतमा थानें की पुलिस ने मौके पर वाहन चालक लाला राम कोल से रेत के संबंध में दस्तावेज मांगा तो चालक ने मौके पर कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जिस पर कोतमा पुलिस ने वाहन को अपनें अभिरक्षा में लेते हुए कोतमा थाना लाना चाहा ! लेकिन इसी दौरान ग्राम गढ़ी तिराहे के पास वाहन मालिक राकेश साहू सहित एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों ने लाठी डंडा लेकर पुलिस और जप्त टैक्टर वाहन को घेर लिया और पुलिस से विवाद करतें हुए जप्त टैक्टर वाहन को छुड़ा ले गए! हालांकि पुलिस ने दबंगई से टैक्टर वाहन छुड़ा ले जानें वालें आरोपी राकेश साहू ,गुलाब साहू ,तोमन साहू ,सीडी लाल साहू ,कपिल साहू एवं अन्य के विरुद्ध कोतमा थानें में धारा 305 (ए) 317 (5)126 (2 )132, 221, 3 (5) खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है ! 

इनका कहना :  ग्राम गढ़ी से ट्रैक्टर वाहन को एक दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस से छुड़ाकर ले गए उनकें विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है आरोपियों को जेल भेजा जाएगा साथ ही ट्रैक्टर वाहन पर राजसात की कार्यवाही की जाएगी ! 

मोती उर रहमान 

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर !

No comments:

Post a Comment