आमीन वारसी-
कोतमा- विधानसभा क्षेत्र के लाडले विधायक एवं मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल जी नई पारी नई ऊर्जा के साथ पूरे प्रदेश सहित कोतमा विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करनें की नई सोच लिए कोतमा विधानसभा क्षेत्र को एक से बढ़कर एक नई नई सौगात नया काम दे रहें ! वही दूसरी ओर एक अवसर वादी ठेकेदार जो वर्षों से कोतमा क्षेत्र को दीमक की तरह चाट रहा ! अब अवसर वादी ठेकेदार अपनें घटिया निर्माण कार्यो की वजह से लाडले विधायक एवं राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल सहित भाजपा सरकार को बदनाम करनें पर तुला हुआ है !
व्यापार के लिए पाला बदलने में माहिर-
इन दिनों देखा जा रहा कि ये अवसर वादी स्वार्थी ठेकेदार अपनें पुराने आकाओं की चरण वन्दना छोड़कर मंत्री जी की चरण वन्दना में जोर शोर से लगा हुआ है वो सिर्फ इसलिए कि अगर मंत्री जी का हाथ सर पर बना रहेगा तो बड़े से बड़ा घटिया निर्माण कार्य करके हमेशा की तरह एक बार फिर निकल जाएगा और किसी प्रकार की जांच वगैरह की परेशानी नही होगी ! चाहें मंत्री की बदनामी हो या फिर मुख्यमंत्री की इस बात से इस अवसर वादी ठेकेदार को कोई फर्क नही पड़ता ! क्योंकि इससें पहलें भी कई दिग्गज नेता मंत्रियों को पावर सत्ता जानें के बाद इस अवसर वादी स्वार्थी ठेकेदार ने टाटा बाय बाय कह दिया है और इसी तरह एक दिन मंत्री दिलीप जायसवाल जी का कार्यकाल समाप्त होनें बाद मंत्री जी को
भी टाटा बाय बाय निश्चित ही कहेगा क्योंकि ये अवसर वादी स्वार्थी ठेकेदार व्यापार के लिए पाला बदलने में माहिर है !
जिसमें है दम उधर है हम - की तर्ज़ पर अपना व्यापार करता है ! अब ये तो मंत्री दिलीप जायसवाल जी को समझना होगा कि ऐसे स्वार्थी अवसर वादी ठेकेदार का गलत कार्यों में सहयोग करना है या नही ! अगर मेरी बात पर यकीन ना होतो पहलें वालें प्रभारी मंत्री सहित अन्य नेताओं से पूछ लेना वो आज भी अपनी भूल पर पछता रहें है !
मंत्री जी को बताना चाहूंगा कि बीते 8 -10 वर्षों से ये अवसर वादी स्वार्थी ठेकेदार नगर पालिका जनप्रतिनिधि सीएम ओ इंजीनियर से सेटिंग करके पहलें सेटिंग वाला आन लाइन टेंडर भर देता है तो स्वभाविक सी बात है टेंडर भी इसी को मिलेगा क्योंकि सेटिंग ही कुछ ऐसी रहती है ! फिर नगर पालिका अंतर्गत समस्त वार्डों में टेंडर अनुसार कार्य शुरू कर दिया जाता है लेकिन उक्त निर्माण कार्य कैसा चल रहा उक्त कार्य की गुणवत्ता की जाचं देखरेख बिना ही अच्छा खासा कमीशन का लेन देन करके बिल भुगतान कर दिया जाता है !
चाहे फिर इस ठेकेदार द्वारा किया गया निर्माण कार्य दो चार महीने में ही धराशायी हो जाए इससे नगर पालिका के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं जिम्मेदार अधिकारी को कोई लेना देना नही होता क्योंकि सबको अपना अपना हिस्सा समय समय पर बराबर मिल जाता है ! अगर ऐसा नही है तो इस अवसर वादी ठेकेदार द्वारा किये गए अनेकों घटिया निर्माण कार्यो की जाचं अब तक नगर पालिका के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी द्वारा क्यों नही की गई !
जब तक घटिया निर्माण कार्यो की जांच नही होगी ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही नही होगी तब तक हम ऐसी ही खबरों का प्रकाशन करतें रहेगें !
मंत्री जी को यह भी बताना चाहूंगा कि नगर की लगभग सभी सड़कों पर पूर्व एवं वर्तमान परिषद द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किया जा चुका है और किया जा रहा आगें भी किया जाएगा लेकिन सड़क के हालात आज भी बद से बदतर क्यों है ! आखिर क्यों लाखों करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई सड़क साल छ: महीने में ही उखड़ जाती है ! आखिर नगर पालिका में विराजमान जनप्रतिनिधि अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद लोक निर्माण विभाग सभापति सहित सीएमओ इंजीनियर घटिया निर्माण कार्य पर क्यों चुप्पी साधें रहतें है ! आखिर नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सीएम ओ इंजीनियर घटिया निर्माण कार्य करनें वालें ठेकेदार पर कार्यवाही क्यों नही करतें आखिर क्यों ठेकेदार द्वारा किये गए घटिया निर्माण कार्य का बिल भुगतान कर दिया जाता है !
ये है घटिया निर्माण कार्यो लिस्ट-
वार्ड नं 6 अग्रवाल पेट्रोल पंप से जखीरा चौक तक करोड़ों रुपए खर्च करके सड़क बनाई गई थी जो अब चलने लायक नहीं बची ! क्योंकि ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं जिसमें बरसात पानी भरा रहता है ! दो पहिया वाहन चालक पैदल चलनें वालें आम राहगीर गडढों से बचकर निकलतें है !
यही हाल बस स्टैंड से जकीरा चौक तक पहुँच मार्ग का है इस सड़क का निर्माण कार्य लाखों रुपए खर्च करके पूर्व परिषद द्वारा बनवाया गया था ! लेकिन नवनिर्मित सड़क बनतें ही उखड़नें लगी तब सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाया जानें लगा ! विधानसभा में प्रश्न भी उठाया जा चुका है जिसकी जांच नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा किया गया तो ठेकेदार द्वारा रातों-रात नवनिर्मित सीसी सड़क पर ऊपर से डामरीकरण कर दिया गया जिससें घटिया निर्माण कार्य उक्त भ्रष्टाचार को छुपाया गया ! फिर नगर पालिका परिषद एवं सीएम ओ इंजीनियर द्वारा ठेकेदार का दो चार लाख रुपए रोककर मामलें को रफ दफा कर दिया गया !
मजे की बात यह है कि वर्तमान में उसी नवनिर्मित दोहरी सी सी एवं डामरी करण सड़क का हाल बेहाल है उक्त नवनिर्मित दोहरी सड़क में जगह-जगह गडढे हो गए जिस कारण आवागमन करनें वालें आमजन एवं वार्ड वासी काफ़ी परेशान
है ! इसी तरह 2 वर्ष पूर्व परिषद द्वारा मुखर्जी चौक से वीडियो मोड तक द्वारा डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था और सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत दिनांक से ही नगर वासियों द्वारा बनाई जा रही नवनिर्मित सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाएं जा रहा था ! लेकिन जिम्मेदार नगर पालिका परिषद सीएम ओ इंजीनियर ने ठेकेदार द्वारा दिया गया कमीशन का चश्मा लगा लिया गया था ! आज उक्त सड़क का हाल भी बेहाल है सड़क के बीचों बीच गड्ढा हो गया है ठीक उसके आगें टर्निंग प्वाइंट में मोड़ पर सड़क किनारे बड़ा सा गढ्ढा हो गया जिसमें भी बारिश का पानी भरा रहता है ! भले ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को नगर की बदहाल सड़कों पर गडढा ना नज़र नही आता होगा लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधि विश्वास रखें हम आपकों आईना दिखाते रहेंगे कि कहाँ गडढा है और कहाँ गड़बड़ ! तो बता दे कि आरके स्टूडियो के सामनें गडढा है जिसमें बारिश का पानी भर जाता है जिस कारण दो पहिया वाहन चालक गड्ढो से बच बचकर निकलते हैं और एक वाहन दूसरे वाहन से या फिर पैदल चल रहें आम राहगीर से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो रहें है !
वही रेलवे कॉलोनी से बनिया टोला की ओर जानें वालें रास्तें पर नवनिर्मित सड़क डामरीकरण का डामर उखड़ गया जिस कारण सड़क में गड्ढे हो गये हैं जबकि यह सड़क चार से पांच माह पहलें ठेकेदार द्वारा बनाई गई है ! जबकि कोतमा विधानसभा क्षेत्र के लाडले विधायक एवं राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल जी द्वारा बार-बार नगर पालिका परिषद जनप्रतिनिधि और सीएम ओ इंजीनियर को गुणवत्ता का ध्यान रखतें हुए निर्माण कार्य कराए जानें कहाँ गया है ! साथ ही यह भी निर्देश दिया गया हैं कि गुणवत्ता का ध्यान रखतें हुए ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया जाना चाहिए अगर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में अनदेखी की गई तो ठेकेदार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही जाए ! लेकिन मंत्री जी का निर्देश अवसर वादी ठेकेदार और नगर पालिका परिषद के ठेगें पर नज़र आ रहा गुणवत्ता विहीन घटिया निर्माण कार्य लगातार जारी है ! अब देखना यह है कि मंत्री जायसवाल जी अवसर वादी ठेकेदार द्वारा किये गए तमाम घटिया निर्माण कार्यो की जांच कराकर कार्यवाही करवा पातें है या नही ! या फिर बालीवुड फिल्म- हम साथ साथ है की तर्ज़ पर सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा !
No comments:
Post a Comment