Friday, September 27, 2024

कही मुफीद कोतमा के नीतीश कुमार तो नही‌ जो एक बार फिर‌ हुए भाजपा के मुरीद


कोतमा - आमीन वारसी- राजनीति में ये बात तो साफ़ हो चुकी है नेता आम जनता को मुर्ख बनाकर वोट लेकर सिर्फ अपना हित करतें है जनता हित में कार्य करनें वालें नेता अब नही रहें पहलें राजनीति समाज सेवा हुआ करती थी आज राजनीति के मायनें ही बदल गए है ! वो चाहें किसी भी दल का नेता हो वो सिर्फ अपना और अपनें परिवार का हित ही सोचता है ! इन नेताओं को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नही होता सिर्फ चुनाव के दौरान ही इन्हें आम जनता की याद आती है जिनसें तरह तरह के झूठे आश्वासन प्रवचन भाषण देकर वोट के लिए लुभाते है फिर बाद में वही नेता चुनाव जीत कर दलबदल कर अपना उल्लू सीधा करतें है और जनता की भावनाओ से खेलते है ! तभी न नेताओ का कोई ईमान धर्म नही होता नेता जब चाहें अपनें निजी स्वार्थ के लिए दलबदल करनें के लिए स्वतंत्र होता है ! और पार्टी के नुमाइंदे अगल बगल खड़े होकर ताली बजाते है कि हमनें उनकी घर वापसी कराकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली ऐसा ही एक नजारा फिलहाल कोतमा नगर पालिका में देखने को मिल रहा जहां कांग्रेस की परिषद में भाजपा से कांग्रेस में आए पार्षद को लोकनिर्माण विभाग का सभापति बनाकर मलाई छनवाई गई ! वही अब पुनः भाजपा मयी हुई परिषद में पुनः कांग्रेस से भाजपा ज्वाइन कराकर दलबदलू पार्षद को शहरी गरीबी व उपशमन विभाग का सभापति बना दिया गया जिससे भाजपा की पीआईसी में मुफीद मझिला फिर कर्मठ भाजपाई बन गए ! वैसे पल्टू राम मुफीद इस पद से खुश तो नही होगें क्योंकि मुफीद मझिला को अर्श से सीधे फर्श पर पहुँचा दिया गया है ! अब ये तीसरी बार कब दलबदल कर कांग्रेसी हो जाये इसकी कोई गारंटी नही है ! 


भाजपा में शामिल ना होने की कांग्रेस पार्षदों को मिली सजा-

दिनांक 26/9/2024 को नगर पालिका कोतमा में दूसरी पीआईसी का गठन किया गया जिंसमे पार्षद श्रीमती छाया सोनी को लोकनिर्माण विभाग राजेन्द्र सोनी को जल कार्य तथा सीवरेज विभाग अलताफ ठाकुर को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन श्रीमती मीना सोनी को राजस्व, वित्त एवं लेखा विभाग श्रीमती मीना सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग दीप कुमार सोनी को योजना यातायात परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ! वही भाजपा से कांग्रेस और कांग्रेस से भाजपा में पलटी मार चुके कोतमा के नीतीश कुमार अर्थात मुफीद मझिला को अर्श से फर्श पर पहुँचाते हुए शहरी गरीबी उपशमन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है ! वही कांग्रेस पार्टी की हमेशा लाज बचानें वालें कांग्रेस की परिषद को बरकरार रखनें वालें ईमानदार बचें कुचे कांग्रेस पार्षदों को पीआईसी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया वो इसलिए कि दो चार कांग्रेस पार्षदों ने अपना ईमान और अपना जमीर बेचकर भाजपा में शामिल नही हुए इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है ! 

 कांग्रेस के लिए कभी संकट मोचन साबित हुए थें मुफीद मझिला -

वर्ष 2022 नगरीय निकाय चुनाव में कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 14 लहसुई से भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार वार्ड पार्षद प्रत्याशी मों मुफीद को बनाया काफ़ी जद्दोजहद के बाद मों मुफीद मझिला चुनाव जीत गए जैसे ही चुनाव परिणाम सामनें आया दोनों ही दल भाजपा कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नही मिल पाया था तो मुफीद मझिला कांग्रेस के लिए संकट मोचन साबित हुए थें ! बता दे कि स्पष्ट बहुमत ना मिलनें से दोनों ही पार्टी भाजपा और कांग्रेस नेता नगर पालिका अध्य्क्ष बनानें जोड़ तोड़ की तैयारियों में जुट हुए थें फिर क्या था भाजपा चाणक्य कहें जानें वालें नेता ने ऐसी चाल चली कि भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष बननें का सपना पालें हुए नॉमिनेट प्रत्याशी चारों खानें चित्त हो गए !

 वही कांग्रेस पार्टी के चाणक्य कहें जानें वालें नेता ने भारतीय जनता पार्टी के तथाकथित दलाल दोगलें स्वार्थी प्रवत्ति के नेताओं को दलाली करनें आमंत्रित किया और कांग्रेस की परिषद बनानें भाजपा के तथाकथित दलाल लहसुई वार्ड नंबर 14 भाजपा से निर्वाचित पार्षद मों मुफीद मझिला पर डोरे लगें मुफीद मझिला को कांग्रेस शामिल होनें कांग्रेस की परिषद बनानें में सहयोग करनें की बात करतें हुए दबाव बनानें लगें फिर भी मुफीद मझिला नही माना तो कांग्रेस की परिषद बननें पर लोक निर्माण विभाग का सभापति पद एवं पैसे का देने की बात कही गई! आखिर में ले देकर बात बन ही गई  तथाकथित दोगले भाजपाईयों ने मों मुफीद को कांग्रेस चाणक्य नेता द्वारा बताएं गए स्थान भोपाल पहुंचा दिया गया फिर पूर्व विधायक सुनील सराफ ने भोपाल में मोर्चा संभाला और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों मों मुफीद को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करा दी इस तरह मों मुफीद कांग्रेस पार्टी के लिए संकट मोचन साबित हुए थें ! जिनकी वोटिंग से कोतमा नगर पालिका में कांग्रेस की परिषद बन गई थी फिर मों मुफीद को कांग्रेस की परिषद बनानें का ईनाम लोकनिर्माण विभाग सभापति बनाकर दिया गया था ! 

अध्यक्ष की कुर्सी पर नेता क्यों बनें रहना चाहतें है -

 कोतमा नगर पालिका में बीते 2 वर्षों से अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की रणनीति चल रही थी जो फिलहाल 1 वर्ष के लिए टल गई है ! ऐसे समय मे आगामी दिनों में अध्यक्ष की कुर्सी बचाएं रखनें मों मुफीद को भाजपा कांग्रेस मिक्स  नेताओ ने मिलकर फिर से भाजपाई बनाकर दूसरी पीआईसी में भी सभापति बना दिया कुल मिलाकर यह कहनें में कोई हर्ज नही कि पूरा खेल अध्यक्ष की कुर्सी का है ! मगर जनता का सवाल यह है कि अगर नगर पालिका अध्य्क्ष उपाध्यक्ष की कुर्सी नगर वासियों की सेवा सहित नगर विकास करनें के लिए है तो फिर अध्य्क्ष उपाध्यक्ष की कुर्सी पर इतना बवाल खरीद फरोख्त दल बदल जैसी चीजें नही होनी चाहिए ! अगर अध्य्क्ष उपाध्यक्ष की कुर्सी के लिए इतना कुछ हो रहा तो मतलब साफ़ है कि नगर पालिका अध्य्क्ष उपाध्यक्ष की कुर्सी नगर वासियों और नगर विकास लिए नही बल्कि व्यक्तिगत विकास के लिए सारी गुणा गणित चल रही कोई बात नगर की जनता सब देख रही है ! 

इनका कहना: हमनें भाजपा की चरण वन्दना नही कि इसलिए हमें सभापति पद से हटा दिया गया ! 

श्रीमती राजकली मनोज सोनी 
पार्षद वार्ड नं 6 कोतमा ! 

इनका कहना भी : मुझे कहा गया कि भाजपा ज्वाइन कर लो जिस विभाग में‌ हो वही रहोगें मैंने भाजपा ज्वाइन नही किया इसलिए हटा दिया गया ! 

श्रीमती राबिया बेगम 
पार्षद वार्ड नं 9 कोतमा ! 

इनका कहना भी वही- मुझे काफ़ी दिन से कहा जा रहा था‌ कि भाजपा ज्वाइन कर लो नही तो सभापति पद से हटा दिए जाओगे मै ज्वाइन नही किया इसलिए हटा दिया‌ ! 

सहेन्द्र बंसल 
पार्षद वार्ड नं 7 कोतमा !

No comments:

Post a Comment