कोतमा- आमीन वारसी - बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष सराफ आसू ने आरोप लगाया था कि नगर पालिका परिषद जनता द्वारा दिया गया टैक्स और शासन द्वारा स्वीकृत करोड़ों रुपए का गलत उपयोग किया जा रहा जैसे कि इनडोर स्टेडियम जरूर बनाया जाना चाहिए लेकिन उसके लिए जगह का चयन बिल्कुल गलत है ! फिल्टर प्लांट में लगें हजारों हरे भरे पुराने पेड़ों को काटकर जबकि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक पेड़ माँ के नाम लगाएं जानें का मुहिम चला रहें और नगर पालिका परिषद हजारों पेड़ इनडोर स्टेडियम बनानें नाम पर काटने जा रही वही फिल्टर प्लांट में बनें सेड पानी टंकी सहित अन्य चीजों को तोड़कर साथ ही जहाँ पर पार्किंग की उचित व्यवस्था भी नही है अगल बगल प्राईवेट जमीन एवं मकान बनें हुए है ऐसी जगह पर इनडोर स्टेडियम बनाकर नगर पालिका परिषद सीएम ओ इंजीनियर ठेकेदार का फायदा निश्चित हो सकता लेकिन आमजनता का इनडोर स्टेडियम बननें से कोई फायदा नही होगा !
आज कोतमा नगर के लोगों को सबसें पहले मूल भूत सुविधाओं की आवश्यकता है जैसे बिजली पानी सड़क नाली एवं साफ़ सफाई सर्व प्रथम नगर पालिका को इस ओर ध्यान देना चाहिए साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ नगर के हर गरीब एवं पात्र लोगों तक पहुँचाना चाहिए !
जब नगर सुंदर दिखनें लगें फिर नगर पालिका की आय कैसे हो इस विषय पर परिषद को चर्चा करनी चाहिए जैसे बस स्टैंड में पुरानी नगर पालिका की बिल्डिंग तोड़कर नया काम्प्लेक्स बनाया जा रहा निश्चित ही नगर पालिका परिषद द्वारा किये जा रहें इस कार्य से नगर पालिका की आय दोगुनी होगी कुछ इसी तरह का काम करना चाहिए जिससें नगर पालिका की आय दोगुनी हो सकें !
आज नगर को म्युनिसिपल हास्पिटल की है जरूरत -
आशुतोष सराफ ने कहा कि अगर नगर पालिका परिषद सचमुच नगर एवं नगर हित में कुछ करना चाहती है तो तमाम फिजूल खर्ची छोड़कर इनडोर स्टेडियम एवं वार्ड नं 2 में बनाई जा रही अनावश्यक सी सी सड़क का टेंडर निरस्त करकें एक शानदार म्युनिसिपल हास्पिटल संचालित करें ! जिससें नगर के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें पुराने हास्पिटल की बेकार पड़ी बिल्डिंग लेकर रिपेयरिंग कराकर स्वास्थ्य संबधित सभी मशीनें मगाकर अच्छे डाक्टरों टीम बनाकर नगर व आसपास क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सकती है ! इनडोर स्टेडियम और अनावश्यक सीसी सड़क बनानें में शासन और आमजनता का लगभग 10-12 करोड़ रुपए नगर पालिका बर्बाद कर रही है ! अगर इतना पैसा म्युनिसिपल हास्पिटल खोलने में लगा दिया जाए तो बहोत ही अच्छा होगा अगर और पैसे की जरूरत पड़ी तो जनता से जनभागीदारी भी की जा सकती है मुझे पूरा विश्वास है हमारा नगर म्युनिसिपल हास्पिटल खोलने में भी पूरा सहयोग करेगा !
मेरे माता पिता पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष श्रीमती उमा राजेश सोनी जी के कार्यकाल में नगर की जनता ने अपनी जनभागीदारी देकर बहोत से ऐसे कार्य कराएं है !
अगर वर्तमान नगर पालिका परिषद आगें आकर सहयोग के लिए नगर के सभी नागरिकों से बात करें तो निश्चित ही नगर सहयोग करेगा और एक अच्छी म्युनिसिपल हास्पिटल संचालित हो सकती है ! अगर परिषद ऐसा करती है तो परिषद का स्वागत है अन्यथा शासन और जनता का पैसा बर्बाद किया जाएगा तो हम उसका विरोध करेगें ही जरूरत पड़ी तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध न्यायालय तक जाएगें !
No comments:
Post a Comment