Thursday, September 5, 2024

कही सुनील और सन्मति फस तो नही गए सेठ के जनजाल में


कोतमा- आमीन वारसी - ऐसा हम नही इन दिनों कोतमा नगर में ये चर्चा आम है कि कही सुनील अग्रवाल और सन्मति जैन सेठ के जनजाल में तो नही फस गए ! क्योंकि सुनील अग्रवाल और सन्मति जैन की इतनी हैसियत नही है जो 500 करोड़ रुपए से‌ ज्यादा का व्यापार कर सकें या इस तरह का गोलमाल कर सकें ! शायद ही कोतमा नगर में ऐसा कोई व्यापारी है जो इतनी बड़ी कंपनी में शेयर होल्डर बन सकें कुछ तो गड़बड़ है भाई अगर ऐसा है तो सुनील अग्रवाल और सन्मति जैन को भी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है ! 

बता दे कि कटनी माधव नगर थानें में सुनील अग्रवाल और सन्मति जैन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज है माना कि अपराध दर्ज है लेकिन अगर सुनील अग्रवाल और सन्मति जैन ने ऐसा कोई गलत‌ काम नही किया है तो बिना किसी भय और डर के कटनी माधव नगर थानें पहोच कर अपनी उपस्थित देनी चाहिए और माधव नगर थाना प्रभारी से सच्चाई बतानी चाहिए ! आखिर कैसे इतनी बड़ी धोखाधड़ी हुई किसने किया और कौन कौन लोग इस खेल में शामिल है ! सारी चीजों का खुलासा करना चाहिए लुक छुप कर बैठे रहनें से कोई फायदा नहीं क्योंकि सुनील अग्रवाल और सन्मति जैन पर कानून की धाराएं ही कुछ ऐसी लगी है कि‌‌ बिना आरोपी गिरफ्तार‌ के जमानत ही‌ नही मिलेगी चाहे फिर आरोपी अग्रीम जमानत की अर्जी देश की सबसे बड़ी‌ अदालत‌‌ सुप्रीम कोर्ट में ही क्यों‌ ना लगा दे‌ आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही जमानत स्वीकार‌ होगी‌ !‌ और अगर मान लिया जाए कि अग्रीम जमानत हो भी गई तो दोष‌ मुक्त थोड़ी होगें मामला कोर्ट में चलता रहेगा एक ना एक दिन अगर‌ सुनील और सन्मति जैन द्वारा धोखाधड़ी की गई है तो सजा निश्चित मिलेगी या फिर पैसा वापस करना ही‌ होगा दूसरा कोई रास्ता नही‌ इसलिए सुनील और सन्मति को जो करना है जल्दी करें जितनी देर होगी‌ परेशानी उतनी ही बढ़ेगी ! 

कही नज़र बंद तो नही कर दिया गया‌ -

नगर में ये भी‌ जन चर्चा‌ चल रही कि‌ क्या सुनील और सन्मति वाकई इतना बड़ा गेम कर सकतें है क्या‌ ये दोनों पुलिस का सामना करना ही नही चाहतें या सेठ जी का दबाव इस कद्र बना हुआ है जो सुनील और सन्मति को‌ कटनी‌ माधव नगर थानें‌ तक पहुंचने से रोक रहा ! क्योंकि सेठ जी भलि भातिं जानतें है कि अगर सुनील और सन्मति थानें पहुंचे तो निश्चित ही बहोत से राज खोल देगें इसी डर से सुनील और सन्मति को नजर बंद कर दिया गया है !

इनका कहना : जी हाँ कोतमा निवासी सुनील अग्रवाल और सन्मति जैन के विरुद्ध हमारे थानें में मामला दर्ज है हमारी टीम फरार आरोपियों का पता तलाश कर रही जल्द ही आरोपी पकड़े जाऐंगे ! 

अनूप‌ सिंह

थाना प्रभारी माधव नगर कटनी !

No comments:

Post a Comment