Tuesday, September 3, 2024

एक युद्ध भ्रष्टाचार के विरुद्ध - आशुतोष सराफ


कोतमा- आमीन वारसी- भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष आशुतोष सराफ‌ ने‌ प्रेस कांफ्रेंस‌ कर मीडिया और मीडिया के माध्यम से नगर पालिका परिषद द्वारा किये जा रहें भ्रष्टाचार को नगर की आमजनता को बतानें का काम किया गया ! आशुतोष सराफ ने खुले शब्दों में आन कैमरा कहा कि नगर पालिका कोतमा में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा‌ नगरीय विकास विभाग भोपाल सहित अन्य जगहों पर की‌ गई है शनिवार को भोपाल से जाचं टीम कोतमा आई हुई थी शिकायत के आधार पर सभी‌ बिंदुओं‌ की जाचं की गई तो जाचं में भारी अनिमित्ता पाई गई है‌ जाचं अधिकारियों द्वारा मुझसे कहा‌ गया है कि जल्द ही इसका‌ निराकरण करेंगे !

करोड़ों रुपए व्यक्तिगत लाभ लेने किया जा रहा खर्च-

कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 2 में नगर पालिका द्वारा विशेष निधि योजना अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जा रही सी सी सड़क जनहित के लिए नही व्यक्तिगत हित के लिए बनाई जा रही ! जबकि बनाई जा रही नवनिर्मित सी सी सड़क के‌ आसपास कोई आबादी नही है कोई‌ भी बसाहट नही है तो फिर उक्त सड़क क्यू बनाई जा रही ! आखिर मध्यप्रदेश सरकार एवं नगर की आमजनता का पैसा क्यों फिजूल खर्च किया जा रहा नगर में जहाँ जिस वार्ड में उचित हो जहाँ पर आबादी हो बसाहट हो वहाँ पर नगर पालिका सड़क और नाली बनाएं हमें कोई आपत्ति नही है ! केन्द्र एवं राज्य सरकार नगरीय विकास विभाग के माध्यम से‌ नगर को सुंदर सुसज्जित बनानें के लिए नागरिकों को मूल भूत सुविधा‌ मुहैया करानें के लिए पैसा देती है ! सरकारें एवं‌ नगरीय विकास विभाग नगर पालिकाओं के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद सीएमओ इंजीनियर के व्यक्तिगत लाभ के लिए पैसा नही देती वार्ड नं 2 में जो सड़क बनाई जा रही वो बिल्कुल भी उचित नही है !

No comments:

Post a Comment