कोतमा- आमीन वारसी - पूरे नगर ने यह देखा कि आशुतोष सराफ आसू ने भोपाल से आए जाचं अधिकारी एंव उनकी टीम को बेबाकी के साथ जनहित के सभी मुद्दों से अवगत कराया बल्कि फेसबुक लाइव आकर कोतमा नगर की जनता को भी अवगत कराया और दिखाया कि नगर पालिका परिषद द्वारा किस तरह शासकीय पैसे का दुरूपयोग और भ्रष्टाचार किया जा रहा या यू कहें की पूरी तरह पोल खोल कर ही रख दी है ! भोपाल से आए जाचं अधिकारियों ने शिकायत कर्ता आशुतोष सराफ को साथ लेकर मौका जाचं करनें निकल पड़े मौका जाचं के दौरान नगर पालिका कोतमा सीएम ओ प्रदीप झारिया एवं इंजीनियर ओमवती तिवारी को भी मौके पर बुलाया गया क्योंकि सीएमओ और इंजीनियर शासन की बाडी होतें इनके हस्ताक्षर और देखरेख में ही निर्माण कार्य होता है साथ ही बिल भुगतान भी होता है इसलिए मौका जाचं के दौरान इन्हें बुलाया गया फिर जाचं शुरू हुई तो सीएमओ प्रदीप झारिया और इंजीनियर ओमवती तिवारी की बोलती ही बंद हो गई ! ये दोनों शासकीय कर्मचारियों ने मिलकर मध्यप्रदेश शासन को नगर विकास के नाम पर अब तक करोड़ों रुपए का चुना लगा चुके है ! नगर पालिका परिषद और सीएमओ इंजीनियर द्वारा किये गए और किये जा रहें विकास कार्य को मौका जाचं के दौरान उपस्थित लोगों सहित फेसबुक पर लाइव लोगों ने भी देखा कि किस तरह जाचं अधिकारी की गई शिकायत के एक एक बिंदुओं की मौके पर जाकर देखा कि नगर विकास के नाम पर नगर पालिका परिषद द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है !
भ्रष्टाचार एवं निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी को लेकर आशुतोष सराफ ने बीते दिनों भोपाल में शिकायत की थी जिस पर शनिवार 31 अगस्त को भोपाल से जाचं अधिकारी कोतमा आए हुए थें और की गई शिकायत के आधार पर सभी जगह जाकर मौके की जाचं किये तो पाया कि आशुतोष सराफ द्वारा की गई शिकायत बिल्कुल सत्य और सही है ! यकीनन बड़े पैमाने में नगर पालिका परिषद कोतमा अपनें व्यक्तिगत लाभ के लिए शासकीय पैसे का किस कद्र दुरूपयोग एवं बंदरबांट कर रही है !
No comments:
Post a Comment