कोतमा- आमीन वारसी- विद्युत विभाग अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही फिर से सामनें आई है आज दिनांक 19 सितम्बर को भालूमाडा़ रोड वार्ड नं 10 कालेज तिराहा के पास लगें ट्रांसफार्मर्स में विद्युत लाइन बनानें कर्मचारी खंबे पर चढा़ और करेंट लगनें के कारण खंबे पर ही लटका रह गया लगभग 15 से 20 मिनट तक उक्त विद्युत कर्मचारी खंबे पर लटका रहा लेकिन मौके पर मौजूद अन्य विद्युत कर्मचारियों ने कोई मदद नही की और ना ही बचानें का प्रयास किया गया सिर्फ विद्युत लाइन बंद कराकर तमाशा देखते रहें ! फिर आसपास के लोग आम राहगीर एकत्रित हुए और तत्काल पास में खड़े एक ट्रक को ट्रांसफार्मर के पास लगाकर लोगों की मदद से खंबे पर लटकते विद्युत कर्मचारी को खंबे से उतारा ! देखें कि विद्युत कर्मचारी करेंट से काफ़ी झुलस गया है जिसे तुरंत ही उपचार के लिए कोतमा हास्पिटल भेजा गया ! जहाँ से उसे शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया ऐसा नही है कि मौके पर मौजूद पत्रकारों ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित कोतमा पुलिस को इस बात की सूचना नही दी ! लेकिन मौके पर ना विद्युत विभाग के आला अधिकारी पहुंचे और ना ही मौके पर पुलिस पहोची ! सवाल यह है कि आखिर विद्युत कर्मचारी खंबे पर चढा़ क्यों था और जब कोई लाइन बनानें खंबे पर चढा़ ही था तो सबस्टेशन से परमिट लेकर विद्युत लाइन क्यों नही बंद कराई और अगर सबस्टेशन से परमिट लेकर विद्युत लाइन बंद कराकर खंबे पर चढा़ था तो फिर विद्युत लाइन बिना कर्मचारी के अनुमति के किसने चालू कर दी ! आखिर कौन है इस घटना का जिम्मेदार विद्युत विभाग के इंजीनियर सब इंजीनियर या फिर घायल हुआ उक्त कर्मचारी अगर प्राईवेट नौकरी कर रहा था तो उसका ठेकेदार जिम्मेदार है ! जिसने बगैर सुरक्षा उपकरणों के ही चालू लाइन में विद्युत कर्मचारी को खंबे पर चढा़ दिया था ! सवाल ये भी है कि अगर कर्मचारी घायल है तो उसका ईलाज और उसके परिवार का भरणपोषण कौन करेगा और मृत्यु हो गई तो उस के परिवार की जिम्मेदारी कौन उठाएगा विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी या फिर ठेकेदार जो गरीब मजदूर कर्मचारी के आसरे लाखों करोड़ों कमा रहें !
इनका कहना : लाइन बंद कराकर ही काम करतें है लेकिन ना जानें कैसे चूक हो गई घटना के बाद से दुर्घटना ग्रस्त कर्मचारी को लेकर मै खुद शहडोल मेडिकल कॉलेज में हूँ बेहतर ईलाज चल रहा खतरे से बाहर है ईलाज में जो भी खर्च होगा विभाग की ओर से किया जाएगा ठेकेदार ने भी ईलाज कराने में सहयोग करनें की बात कही है !
राहुल कुमार
इंजीनियर एम पी ई बी कोतमा !
No comments:
Post a Comment