Saturday, August 31, 2024

मंत्री जी का निर्देश‌ एस के अवधियाँ के ठेगें पर‌


कोतमा-  आमीन वारसी- बीते दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल निरीक्षण पर पहुंचे थें ! और अस्पताल में भर्ती मरीजों से  स्वास्थ्य संबंधी तथा अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली थी ! वहीं निरीक्षण के दौरान उपकरणों के बंद मिलने, साफ-सफाई नही होने सहित स्टॉफ के समय पर नही पहुंचने की शिकायत पर बीएमओं डॉ. आर.के. वर्मा की कार्यशौली से असंतुष्ट काफ़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए  मंत्री जी ने कड़ी फटकार लगाई थी साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. अवधियाँ को 15 दिन के अंदर बीएमओं कोतमा डॉ. आर.के. वर्मा को हटानें का शख्त निर्देश दिया था ! 

लेकिन 15 दिवस बीत जानें के बाद भी डाक्टर आर के वर्मा को नही हटाया गया मतलब साफ़ है कि मंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देश की डाक्टर एस के अवधियाँ की नजर में कोई अहमियत नही‌ है आज भी डाक्टर आर के वर्मा कोतमा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एस के अवधियाँ की महेरबानी से‌ पदस्थ है ! भले ही डाक्टर आर के वर्मा को बीएमओ पद से हटा दिया गया है लेकिन वित्तीय प्रभार का कार्यभार डाक्टर आर के वर्मा ही सभाल रहें है ! अब माननीय मंत्री जी इस विषय पर कितने गंभीर होगें ये वही जानें हमें खबर प्रकाशन का करना है वो हम कर रहें ! 

एस के अवधियाँ दे रहें धमकी- 

जब इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एस के अवधियाँ से मिलकर हमनें चर्चा की तो डाक्टर आर के वर्मा मामलें को दर किनार करके डाक्टर एस के अवधियाँ‌ ने धमकी वालें लहजे में कहा कि देखो आप लोग रोज हास्पिटल जाकर स्टाप नर्सो से बतमीजी मत किया करो किसी दिन कलेक्टर को लिख कर दे दूगां तो फिर समझना आप लोग ! मतलब कम शब्दों में‌ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एस के अवधियाँ का साफ़ साफ़ कहना है कि कोई भी समाज सेवी जनप्रतिनिधि‌ पत्रकार हास्पिटल‌ में चल रहें‌ भ्रष्टाचार लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाएगा तो उसे किसी झूठे अपराध में फसा दिया जाएगा ! तो हम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एस के अवधियाँ को बताना चाहेंगे कि‌ आप जिन स्टाप नर्सो की बात कर रहें है उनमें से कुछ लोग रिश्वत खोर सहित बच्चा‌ चोर है जिनकी शिकायत थानें में भी है और आपके विभागीय कार्यालय में भी जिसके कई प्रमाण हमारे पास है ! 
इसलिए आप‌ हमें डराएं ना और ना ही अपनें स्टाप को इतना बढ़ावा दीजिए बल्कि अपनें स्टाप को ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा दीजिए‌ ! रही बात हमारी तो हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहें है और उठाते रहेगें आप‌ कलेक्टर को लिखकर दो या कमीश्नर को जब जाचं होगी जो भी दोषी होगा उसे सजा निश्चित ही मिलेगी !

No comments:

Post a Comment