Friday, August 30, 2024

ऐसी परिषद का‌ क्या फायदा जो जनता की समस्या का समाधान ना कर सकें


आमीन वारसी - 
कोतमा- बडे़ बडे़ बैनर पोस्टर होडिंगस में विकास के लिए प्रतिबद्ध‌ भारतीय जनता पार्टी का विकास आप लोग देख ही रहें है आज हम आपको नगर पालिका परिषद कोतमा‌ द्वारा कितना विकास किया जा रहा ये दिखाते है कि‌ कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 10 बंसी टोला में निवासरत गरीब हरिजन आदिवासियों के हालात कैसे बद बदतर है ! बारिश के दिनों में यहाँ निवासरत गरीबों को आवागमन करनें में‌ बडी़ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा‌ बारिश के दिनों में गरीब मजदूर रोजी रोटी कमानें नही जा पातें बच्चे स्कूल नही जा पातें ! और ऐसा नही है कि नगर पालिका‌ परिषद इस बात‌ की जानकारी नही है पूर्व पार्षद देव शरण सिंह ने प्रयास करके बंसी टोला आवागमन के लिए सड़क बनानें का टेंडर भी करा दिया और आधी अधूरी सड़क भी बनी हुई है ! अब सड़क निर्माण पूरा क्यों नही किया गया ये तो नगर पालिका के जिम्मेदार ही‌ बता सकतें है ! आज नगर की जनता मूल भूत‌ सुविधा को तरस रही फिर भी भारतीय जनता पार्टी और‌ उनकी‌ परिषद गाँव गोहार करती फिर रही कि हमारी सरकार हमारी भारतीय जनता पार्टी हमारी परिषद विकास के लिए प्रतिबद्ध है !  

आखिर विकास कहाँ कर रही परिषद-

विकास का डंका बजा ने वाली गांव  गोहार करनें वाली भारतीय जनता पार्टी और उनकी परिषद आखिर नगर में कहाँ कहाँ विकास कर रही है यह नगर की जनता को बताने का कष्ट करें परिषद साथ ही यह भी बतानें का कष्ट करें कि जमुना कोतमा क्षेत्र महा प्रबंधक कार्यालय से एस ई सी एल प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्वीकृत 12 करोड़ रुपए नगर‌ पालिका परिषद कोतमा को दिया गया है वो आखिर कहाँ खर्च किया जा रहा ! 


ऐसा हम इसलिए पूछ रहें है कि जमुना कोतमा क्षेत्र एस ई सी एल प्रभावित क्षेत्र में वार्ड नं 10 विकास नगर कुदरी टोला पतेरा टोला बंसी टोला भी आता है उस हिसाब से वार्ड नं 10 में नगर पालिका परिषद को 4 करोड़ खर्च करना चाहिए ! लेकिन अभी उक्त 12 करोड़ रुपए का कुछ पता नही चल रहा वार्ड नं 10 में निवासरत सभी लोगों को एकत्रित होकर कार्यालय जाकर नगर पालिका परिषद से पूछना चाहिए कि आखिर आप नगर के किस कोने में विकास की गंगा बहा रहें है और‌ एस ई सी एल द्वारा दिए गए पैसे का उपयोग कोतमा नगर के 15 वार्ड में से कौन कौन से वार्ड में खर्च किया जा रहा ! और विकास के लिए प्रतिबद्ध भारतीय जनता पार्टी की परिषद को बताएं कि कोतमा नगर की जनता को सबसे पहले मूल भूत सुविधा देने की आवश्यकता है जैसे सड़क बिजली पानी एवं गंदा पानी निकासी के नाली जब आप पूरी तरह से नगर को मूल भूत सुविधा मोहंया करा दे फिर सापिंग काम्प्लेक्स बिंग बाज़ार खेल स्टेडियम वगैरह वगैरह बनाएं !

No comments:

Post a Comment