Friday, August 30, 2024

अपाचे‌‌‌ बाईक पर नंबर प्लेट सीडी डान का


कोतमा- आमीन वारसी- माना कि नवागत पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान के आनें के बाद कार्यवाहियां हो रही है लेकिन अभी भी अपराध लुक छुप कर फलफूल रहा‌ ! 
बीते दिनों कोतमा पुरानी बस्ती से कोतमा‌ पुलिस ने एक काले रंग की अपाचे बाईक बरामद की है जिसका पता अब तक पुलिस नही लगा पाई की आखिर उक्त संदिग्ध अपाचे बाईक किसकी है उक्त बाईक का मालिक कौन है ! जबकि उक्त अपाचे बाईक पर नंबर प्लेट हीरो होन्डा सीडी का‌ लगा हुआ जो‌ अनूपपुर जिला आरटी ओ से पासिंग है साथ ही सीडी डान बाईक कभी जय माँ टेडर्स से खरीदी गई है और पुरानी बस्ती कोतमा जहाँ से फर्जी अपाचे बाईक जप्त की‌ गई है उनसे‌ पूछताछ की जाए तो निश्चित ही बड़ा खुलासा हो सकता है आखिर ये‌ फर्जी अपाचे बाईक कौन से अपराध को अंजाम दे रही थी‌ और अपराधी कौन है लेकिन अभी तक कोतमा‌ पुलिस‌ इन सभी बिंदुओं पर क्यों जाचं नही की है ! अब देखना यह है कि इस फर्जी अपाचे बाईक पर क्या कार्यवाही होती है

इनका‌ कहना : अभी जाचं कर रहें है जाचं कर जल्द ही कार्यवाही करेंगे! 

सून्द्रेश मरावी 

थाना प्रभारी कोतमा ‌! 

No comments:

Post a Comment