Monday, August 26, 2024

मंत्री जी का जन्म दिवस और जनता रह गई प्यासी


कोतमा- आमीन वारसी-  नगर पालिका परिषद सहित भाजपाईयों ने वार्ड नं 1 अटल चौपाटी में बड़े ही धूमधाम से कोतमा विधानसभा के लाडलें विधायक एवं राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल का जन्म दिवस मनाया गया साथ ही कोतमा विधानसभा क्षेत्र को विकास की‌ सौगात देने पर मंत्री जी का आभार कार्यक्रम किया गया ! 

स्कूली छात्र छात्राएँ आमजन भूख प्यास से रहें व्याकुल -

राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल जी के जन्म दिवस कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल हास्टल के छात्र छात्राएँ एवं आमजन प्यास से व्याकुल हो रहें थें जिस ओर किसी का ध्यान नही गया सभी मंत्री जी का स्वागत वंदन अभिनंदन आभार व्यक्त करनें एवं जन्म दिवस की बधाई देने में व्यस्त रहें! फिर क्या था कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राएँ आमजन आखिर में प्यासे ही चलें गए 

ऐतिहासिक जन्म दिवस मनाया गया-

दिलीप जायसवाल जी का कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर बिजुरी में जन्म हुआ उनका लालन पालन शिक्षा दीक्षा यही हुई ! फिर धीरे धीरे दिलीप जायसवाल जी राजनीति में कदम रखें और भारतीय जनता पार्टी संगठन के तमाम पदों में रहें उनकी धर्म पत्नी बिजुरी नगर पालिका अध्य्क्ष भी रह चुकी है ! वक्त बदला कोतमा विधानसभा सीट सामान्य हो गई और भारतीय जनता पार्टी ने दिलीप जायसवाल को वर्ष 2008 विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया जीत हुई और दिलीप जायसवाल सामान्य विधानसभा सीट से पहले विधायक बन गए ! एक बार फिर वर्ष 2013 में वक्त‌ का पहिया घूमा और दिलीप जायसवाल जी घर बैठ गए वर्ष 2013 से वर्ष 2023 तक मतलब 10 वर्ष‌ भारतीय जनता पार्टी‌‌ कोतमा विधानसभा से बेदखल थी‌ !  

फिर भी दिलीप जायसवाल जी पार्टी संगठन का काम करतें रहें एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने दिलीप जायसवाल को मौका दिया प्रत्याशी बनाया फिर जीत हुई और राज्य मंत्री भी बन गए !   

कहनें का तात्पर्य है कि बीते 10 वर्षों में कुछ खास लोग घर परिवार मित्र यार को छोड़कर राज्य मंत्री माननीय दिलीप जायसवाल जी का कभी किसी‌ पार्टी‌ पदाधिकारी कार्यकर्ता ने जन्म दिवस नही मनाया जैसा जन्म दिवस दिलीप जायसवाल जी के मंत्री बननें के बाद मनाया गया ! नगर में जगह जगह जन्म दिवस की बधाई‌ वालें बैनर पोस्टर लगाएं गए पटाखे फोड़े गए तराजू पर एक तरफ लडडू मिठाई दूसरी तरफ मंत्री जी को बैठाया गया फूल माला पहनाया गया ! 
अब सवाल यह है कि आज पहलें ऐसा ही जन्म दिवस दिलीप जायसवाल जी का क्यों नही मनाया गया ! क्या आज‌ से पहलें मंत्री जी का जन्म दिवस नही आया‌ था या फिर मंत्री जी आज पहलें भारतीय जनता पार्टी एवं संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता नही थें ! या फिर आज दिलीप जायसवाल जी मंत्री बन गए है इसलिए बड़े धूमधाम से जन्म दिवस मनाया गया ! यह जन्म दिवस विधानसभा क्षेत्र की आम जनता के समझ से परे है !

No comments:

Post a Comment