कोतमा- आमीन वारसी- भारतीय जनता पार्टी सरकार संगठन में बैठे मुखिया मंत्री मिनिस्टर महिला सुरक्षा के लाख दावे कर ले लेकिन सबसे बड़ा सच यह है कि देश प्रदेश की महिलाओं की इज्जत को तार तार वही कर रहें है जिसके तार भारतीय जनता पार्टी और संगठन से जुड़े हुए है !
ऐसा ही एक मामला अनूपपुर जिले के भालूमाडा़ थाना अंतर्गत जमुना कालरी का सामनें आया है जहाँ भारतीय जनता पार्टी का एक रजिस्ट्रड पदाधिकारी अरुण पांडे सत्ता के नशे में चूर होकर महिलाओं से गाली गलौज अभद्रता करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रहा !
सीधी सी बात है ऐसे अत्याचारियों को ऐसे संस्कार भारतीय जनता पार्टी से ही मिले होगें एक भाई तरुण पांडे बहन बेटियों की इज्जत को तार तार करता है जिसके ऊपर महिला अपराध पास्को एक्ट वगैरह वगैरह की धारा लगी हुई है ! तो दूसरा भाई भाजपा नेता अरुण पांडे पीड़िता व उसके परिजन थानें में शिकायत करनें पहुंचे तो पीड़ित परिवार को शिकायत वापस लेने एवं समझौता करनें के लिए धमकाया जा रहा ! अब ऐसे में पीड़ित परिवार जाए तो कहाँ जाए क्योंकि भारत देश कानून बदल ही चुका है अब भारत देश में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता अगर अपराध करेंगे तो भी कार्यवाही नही होगी ऐसा दबाव पुलिस प्रशासन पर रहता है !
पीड़ित परिवार काफ़ी डरा हुआ है-
आरोपी तरुण पांडे और उसके बड़े भाई अरुण पांडे से पीड़ित परिवार काफ़ी डरा सहमा हुआ है हलाकि इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने भालूमाडा़ थाना सहित पुलिस अधीक्षक महोदय से कर दिए है ! अब देखना यह है कि क्या पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाएगा या फिर भारतीय जनता पार्टी के ये तथाकथित गुंडे इसी तरह बहन बेटियों के साथ अत्याचार करतें रहेगें !
इनका कहना : अगर थानें में अपराध दर्ज है तो पीड़ित परिवार पर अनावश्यक दबाव नही बनाना चाहिए मै बात करता हूँ अगर पार्टी के किसी पदाधिकारी कार्यकर्ता द्वारा अपराध किया जाएगा तो पार्टी में अपराधियों के लिए कोई जगह नही है !
रामदास पुरी जिला अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर !
इनका कहना : आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगें की कार्यवाही की जा रही !
राकेश उईके
थाना प्रभारी भालूमाडा़ !
No comments:
Post a Comment