कोतमा- आमीन वारसी- बीते दिनों कोतमा तहसील राजस्व विभाग में सबसे नीचे पायदान पर कार्य करनें वालें छोटे कर्मचारी कोटवार चौकीदारों ने अपनें वरिष्ठ अधिकारी तहसीदार ईश्वर प्रधान को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत किए है साथ ही कोटवार चौकीदारों अपनें मुखिया तहसीलदार से कहा कि एक तो कोतमा तहसील परिसर में सतीश गुप्ता द्वारा अवैध रूप से फोटो कापी कम्प्यूटर वगैरह की दुकान खोली गई है ! और जब किन्हीं कारणों से सतीश गुप्ता की दुकान में आग लग जाती है या फिर किसी अज्ञात द्वारा लगा दी जाती है और अब उक्त दुकान में हुई आगजनी का जिम्मेदार सतीश गुप्ता द्वारा हम चौकीदारों को ठहराया जा रहा ! चौकीदार राजकुमार पनिका और विष्णु प्रसाद पनिका ने बताया कि दुकान में आग लगनें के दूसरे दिन हम लोग हाजरी लगानें तहसील आए तो सतीश गुप्ता द्वारा राजकुमार पनिका विष्णु प्रसाद पनिका से गाली गलौज करतें हुए कहा गया कि कैसी चौकीदारी करतें हो बे तुम लोग सालें हरिजन आदिवासी मेरी दुकान में आग तुम्ही लोगों की वजह से लगी है तुम लोग इसके जिम्मेदार हो ! तो हम लोगों ने कहा कि हम लोग चौकीदारी तहसील और एसडीएम कार्यालय की करतें है तुम्हारे दुकान की नही तो सतीश गुप्ता और गाली गलौज करनें लगा साथ ही शोसल मीडिया फेसबुक पोस्ट में भी सतीश गुप्ता द्वारा हम चौकीदारों को दुकान में आग लगनें का जिम्मेदार ठहराया जा रहा गलत प्रचार प्रसार किया जा रहा ! जिससें हम सभी चौकीदारों को बहोत आहत है इसलिए श्री मान जी निवेदन है कि सतीश गुप्ता के विरुद्ध कार्यवाही की जाए !
तहसीलदार ने थाना प्रभारी को लिखा पत्र -
कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधान ने दिनांक 14-8-2024 को कोतमा थाना प्रभारी को सतीश गुप्ता के विरूद्ध कार्यवाही करनें पत्र लिखा गया साथ ही अनूपपुर कलेक्टर महोदय सहित कोतमा अनु विभागीय अधिकारी राजस्व की ओर सूचनार्थ किया ! लेकिन थाना प्रभारी कोतमा 4 बीत जानें के बाद भी शासकीय कर्मचारी कोटवार चौकीदारों की शिकायत पर अब तक गौर नही किये और ना ही अब तक सतीश गुप्ता के विरुद्ध कोई कार्यवाही किये ! जबकि कोतमा तहसीलदार द्वारा सतीश गुप्ता के विरुद्ध कार्यवाही करनें का पत्र थाना प्रभारी को दिया गया है साथ ही पीड़ित फरियादी कोटवार चौकीदार ने भी थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है ! अब देखना यह है कि कोतमा तहसीलदार ईश्वर प्रधान अपनें अधीनस्थ कर्मचारियों को न्याय दिला पातें है या नही !
इनका कहना: इस संबंध में मेरी थाना प्रभारी से चर्चा हुई है थाना प्रभारी ने कहा है कि सर जाचं करके सतीश गुप्ता के विरूद्ध निश्चित कार्यवाही करेंगे !
ईश्वर प्रधान
तहसीलदार कोतमा !
No comments:
Post a Comment