Sunday, July 7, 2024

यादें इमाम हुसैन दस रोजा लंगरे आम भंडारा कल से


कोतमा -  आमीन वारसी- हमेशा की तरह इस वर्ष भी यादें इमाम हुसैन मोहर्रम ताजिया पर्व के अवसर पर दस दिन लंगरे आम भंडारे का आयोजन किया जाना है मोहर्रम ताजिया पर्व की शुरुआत सोमवार 8 जुलाई की शाम से हो रही मोहर्रम ताजिया पर्व में जगह जगह इमाम हुसैन की याद में लंगरे आम भंडारे का आयोजन किया जाता है साथ ही इस वर्ष सभी मुस्लिम भाईयों द्वारा 17 जुलाई को ताजिया जूलूस निकाला जाएगा ! 

इमामें यादें हुसैन के अवसर पर हमेशा की तरह इस वर्ष भी सर्वधर्म सदभाव का प्रतीक पीरों मुर्शिद बाबा हूजूर हजरत रफ अत अली शाह वारसी की दरगाह शरीफ वारसी आस्ताना कोतमा वार्ड नं 9 कलमुड़ी में सोमवार 8 जुलाई से 16 जुलाई तक लंगरे आम भंडारे का आयोजन किया जाना है आस्ताना शरीफ में दस दिन सैकड़ों की तादाद में गरीब यतीम जरूरत मंद लोग एकत्रित होकर इमाम हुसैन की याद में बाटें जा रहें भोजन प्रसाद को ग्रहण करतें है !

नौजवान वारसी कमेटी की कोतमा नगर सहित आसपास क्षेत्र वासियों से अपील है कि कोतमा वार्ड नं 9 कलमुड़ी दरगाह शरीफ वारसी आस्ताना पहोचकर इमाम पाक का लंगर भोजन प्रसाद ग्रहण करें !

No comments:

Post a Comment