Friday, June 28, 2024

रेत का खेल अगर हमको नही खेलने दोगे तो हम खेल बिगाड़ेंगे


कोतमा- आमीन वारसी- रेत खदान को लेकर चल रहें विवाद का अंत क्या होगा ये तो समय ही बताएगा एक कंपनी द्वारा मध्यप्रदेश सरकार को करोड़ो रूपये का राजस्व देकर रेत का टेंडर लिया गया उसके बावजूद रेत ठेकेदार काम नही कर पा रहा और ना ही स्थानीय प्रशासन कोई सहयोग कर रहा ! अगर ऐसे में कंपनी ठेका छोड़ती है तो निश्चित ही मध्यप्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा साथ ही एक बार फिर स्थानीय रेता चोर रेत माफिया सक्रिय होकर दिन रात नदी का सीना छलनी करेंगे ! सवाल यह है कि जब कंपनी नियमानुसार टेंडर  लेकर कार्य कर रही है तो फिर किसी को क्या दिक्कत है ! बता दे मिली जानकारी अनुसार स्थानीय रेता चोरों द्वारा कंपनी के कार्य में बाधा डलवाया जा रहा रेता चोरों द्वारा कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को बिना वजह वाद विवाद के लिए उकसाया जाता है जब कंपनी कर्मचारी कुछ कह देते है तो विवाद को जिला स्तरीय बना दिया जाता है ! 

रेता चोरों का रेत से है पुराना नाता- 

कोतमा क्षेत्र में रेत को लेकर कई दिनों लगातार जंग जारी है रेत कंपनी का कार्य प्रभावित करनें प्रतिदिन कुछ न कुछ नये नये पैंतरे आजमाएं जा रहें ! नगर में चल रही जन चर्चा की मानें तो जब से रेत का टेंडर बाहरी कंपनी को मिल गया है तब से स्थानीय रेता चोरों का धंधा मंदा पड़ गया है जो चोरी की रेत से अवैध कारोबार में दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की किया करतें थें उसमें पूरी तरह ग्रहण लग हुआ है ! और रेता चोरों का रेत से पुराना नाता है अवैध कारोबारी दुकान लगभग बंद हो चुकी है इसलिए रेता चोरों द्वारा बेवजह विवाद उत्पन्न किया जा रहा है !

मंत्री जी रेत खदान विवाद का ले संज्ञान - 

मध्यप्रदेश सरकार राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल जी आप के विधानसभा क्षेत्र कोतमा की जीवन दायनी केवई नदी रेत खदान का है जहाँ रेत ठेकेदार और रेत माफिया बार बार आमने सामने हो रहें ! अब गलती किसकी है क्या रेत ठेकेदार एवं उसके कर्मचारियों द्वारा विवाद किया जा रहा है या फिर स्थानीय रेत माफिया जबरन विवाद को जन्म दे रहें है ये जाचं का विषय है ! कही ऐसा ना हो किसी दिन ये विवाद किसी की जान ले ले इसलिए समय रहतें मंत्री जी इस मामलें को संज्ञान ले जिससे हो रहें विवाद का अंत हो सकें !

No comments:

Post a Comment