Monday, June 17, 2024

खुशखबरी- एस ई सी एल ने नगर पालिका कोतमा को दिए बारह करोड़ रुपए


कोतमा- आमीन वारसी-  नगर वासियों के लिए ये खुशखबरी है खासकर वार्ड नं 10-11-12-13 के लिए क्योंकि जमुना कोतमा क्षेत्र की एस ई सी एल कंपनी ने नगर पालिका परिषद कोतमा को नगर का चहुंमुखी विकास करनें के लिए 12 करोड़ रुपए दिए है ! 

ये बात भले ही नगर पालिका परिषद कोतमा अपनें नगर वासियों को ना बताए लेकिन हम नगर वासियों को इस बात से अवगत करा रहें कि एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र कोयला कंपनी द्वारा 12 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिया गया है कुछ पैसा नगर पालिका के खाते में आ चुका है और कुछ पैसा आना बाकी है ! 

अब ये अलग बात है कि नगर पालिका परिषद एस ई सी एल द्वारा दिए गए 12 करोड़ रुपए को कहाँ और कैसे खर्च करेगी ! अब देखना यह है कि नगर पालिका परिषद द्वारा उक्त 12 करोड़ रुपए को किन किन वार्डों में खर्च करेगी और कितना खर्च करेगी ! 

वैसे ये पैसा एस ई सी एल प्रभावित क्षेत्र कोतमा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नं 10 - 11 - 12 -13. में खर्च करना अनिवार्य है  वार्ड नं 10 विकास नगर कुदरी टोला पतेरा टोला वार्ड नं 11 गोविंदा गाँव कदम टोला वार्ड नं 13 लहसुई कैम्प वार्ड नं 12 गोविंदा कालोनी में निवासरत लोग आम मतदाता इस महत्वपूर्ण खबर की ओर ध्यान दें साथ ही नगर पालिका परिषद से मांग करें कि जो पैसा एस ई सी एल ने दिया है उस पैसे से हमारे वार्ड का विकास करें ! अगर नगर पालिका परिषद द्वारा एस ई सी एल से रायल्टी के रूप में मिले पैसे को इन चार वार्डों में खर्च नही किया जा रहा होतो संबंधित वार्ड वासियों को अपनें अपनें वार्ड पार्षद का खुले रूप से विरोध करना चाहिए ! क्योंकि यह पैसा एस ई सी एल कंपनी ने आप वार्ड वासियों की मूलभूत समस्या दूर करनें के लिए नगर पालिका परिषद को माध्यम बनाया है ! नगर पालिका परिषद कोतमा निर्माण ऐजेसिंयो के माध्यम से इन चार वार्ड में बिजली पानी सड़क नाली जैसी समस्याओं का समाधान करेगी ! 

जनता के पैसे का सही उपयोग हो- 

एस ई सी एल जमुना कोतमा क्षेत्र कोयला कंपनी में अपनी सेवा दे रहें या दे चुके कोयला मजदूरों की मेहनत एवं उनके वेतन से कटे टैक्स का पैसा रायल्टी के रूप में नगर पालिका परिषद को मिला है ! उस पैसे को नगर पालिका परिषद द्वारा सही जगह उपयोग करना चाहिए ! क्योंकि राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए पैसे से अन्य वार्ड में निर्माण कार्य कराएं जा सकतें है इसलिए एस ई सी एल द्वारा दिए गए पैसे का एस ई सी एल प्रभावित क्षेत्र में ही उपयोग करें ! 

तीन करोड़ में वार्ड की बदल जाएगी तस्वीर- 

नगर पालिका को जमुना कोतमा क्षेत्र एस ई सी एल कंपनी द्वारा 12 करोड़ रुपए दिया गया है और कोतमा नगर पालिका अंतर्गत एस ई सी एल प्रभावित क्षेत्र चार वार्ड है ! उस हिसाब से अगर एक वार्ड में 3 करोड़ रुपए खर्च किया जाए मतलब चार वार्ड में 12 करोड़ इस तरह वार्ड नं 10 विकास नगर वार्ड नं 11 गोविंदा गाँव वार्ड नं 12 गोविंदा कालोनी और वार्ड नं 13 लहसुई कैम्प की तस्वीर ही बदल जाएगी ! वो भी तब जब नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और मुख्य नगर पालिका अधिकारी चाहेंगे नही तो सब बंटाढार है ही !

No comments:

Post a Comment