Sunday, June 16, 2024

आखिर खनिज विभाग रेत ठेकेदार के आगें क्यूँ है नतमस्तक


कोतमा- आमीन वारसी- जिलें में विवाद का जड़ बन चुका खनिज विभाग जिला प्रशासन के लिए किसी सर दर्द से कम नही रेत ठेकेदार से साठगांठ कर मोटी रकम लेकर खनिज अधिकारी और खनिज इंस्पेक्टर मौज करें और जब किसी प्रकार का वाद विवाद उत्पन्न हो जाए तो जिलें का  पुलिस अमला इस भ्रष्ट खनिज विभाग की सुरक्षा करें ! 
आखिर खनिज अधिकारी और खनिज इंस्पेक्टर रेत ठेकेदार के अवैध रेत उत्खनन को वैध खनन क्यों बता रहें ! क्या खनिज अधिकारी इंस्पेक्टर पर कोई दबाव है या फिर रेत ठेकेदार द्वारा मिलने वाली रिश्वत ने इनकी बोलती बंद कर रखी है ! अगर ऐसा नही है तो फिर रेत ठेकेदार द्वारा किये जा रहें अवैध रेत उत्खनन पर खनिज अधिकारी खनिज इंस्पेक्टर कार्यवाही क्यों नही कर रहें ! 

रेत ठेकेदार को खनिज विभाग का संरक्षण प्राप्त- 

जिले में खनिज अधिनियम रेत नीति की धज्जियां उड़ानें वाला कोई और नही रेत ठेकेदार ही है ! जिसनें अपनें फायदे के लिए रेत नीति की धज्जियां उड़ा रखी है जिससें प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा और रेत ठेकेदार की मदद जिलें के खनिज अधिकारी और इंस्पेक्टर कर रहें है ! 

 क्या रेत ठेकेदार रेत नीति का कर रहा पालन- 

रेत ठेकेदार ने टेंडर लेकर रेत खनन का काम तो शुरू कर दिया गया लेकिन रेत नीति के तहत अब तक ठेकेदार द्वारा प्राईवेट जमीन मालिक से अनापत्ति नही लिया गया जिस जमीन से रेत से लदे वाहन गुजरते है ! वही चिन्हित जगहों पर वृक्षारोपण भी नही कराया गया और ना ही रेत लेकर गुजर रहें वाहन के लिए वैकल्पिक सड़क का निर्माण कराया गया रेत ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायतों की सड़कों का ही  उपयोग किया जा रहा ! रेत ठेकेदार द्वारा नियम विरूद्ध केवई नदी में  जेसीबी पोकलेन मशीन उतार कर रेत का उत्खनन कर रहा ! जब रेत ठेकेदार की शिकायत ग्राम वासी नगर वासी जनप्रतिनिधि खनिज अधिकारी इंस्पेक्टर से करतें है तो खनिज अधिकारी इंस्पेक्टर रेत ठेकेदार द्वारा किये जा रहें रेत नीति नियम विरूद्ध कार्य को सही बताया जाता है ! जब आमजन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विरोध किया जाता है तो खनिज अधिकारी और खनिज इंस्पेक्टर द्वारा फर्जी एफआईआर दर्ज कराकर अन्याय के खिलाफ उठ रही आवाज को दबानें की कोशिश की जा रही जिससें कोई भी खनिज विभाग और रेत ठेकेदार द्वारा किये जा रहें भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज ना उठा सकें !

No comments:

Post a Comment