Monday, May 6, 2024

पुलिस की मार से हताश नाबालिग हैप्पी ने लगाई फाँसी


कोतमा - आमीन वारसी - थांना अंतर्गत सिलपुर गांव में 15 वर्षिय नाबालिक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है आत्महत्या का कारण परिवारजनों ने बताया कि किसी मामलें की विवेचना करनें 100 डायल से सिलपुर गांव पुलिस आई हुई थी ! और पुलिस द्वारा उक्त विवेचना से संबंधित मामलें की पूछताछ कर रही थी कि उसी दौरान नाबालिग म्रतक हैप्पी प्रजापति पिता माखन प्रजापति अपनें मोबाइल से वीडियो बनानें लगा तो सिलपुर गांव विवेचना करनें गए कोतमा थानें में पदस्थ पुलिस कर्मी कृपाल सिंह एवं मनू सिंह ने वीडियो बना रहें मृतक हैप्पी से मोबाइल छीन लिया और नाबालिग के साथ मारपीट कर दिए जिससें मृतक हैप्पी हताश हो गया काफ़ी डर गया निराश हो गया फिर म्रतक नाबालिग अपनें घर गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ! घटना की जानकारी लगतें ही परिजन तत्काल नाबालिग हैप्पी प्रजापति को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने नाबालिग को मृतक घोषित कर दिया ! परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा नाबालिग से मारपीट की गई जिस कारण नाबालिग हैप्पी ने आत्महत्या कर ली ! 

फिलहाल मौके की नजाकत को देखते हुए घटना स्थल पर मौजूद रहें पुलिस कर्मी कृपाल सिंह एवं मनू सिंह को संस्पेंड कर दिया गया है ! 

अब सवाल यह है कि आखिर पुलिस कर्मियों द्वारा कौन सी ऐसी पूछताछ की जा रही थी जिसका वीडियो मृतक हैप्पी द्वारा बना लिया गया था ! कुछ तो गड़बड़ है साहब पुलिस कर्मियों द्वारा जरूर कोई ऐसी पूछताछ की जा रही थी या फिर लेन देन कर मामलें को रफ दफा करनें की बात चल रही थी जो मृतक हैप्पी के मोबाइल में कैद हो चुका था ! इसलिए पुलिस कर्मियों ने मृतक हैप्पी प्रजापति का मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट किया फिर हैप्पी के साथ मारपीट की ! 


इनका कहना: पूरे मामलें की मजिस्ट्रेडियल जाचं कराई जाएगी जाचं उपरांत दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ! 

 इशरार मंसूरी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर !

No comments:

Post a Comment