कोतमा - आमीन वारसी- बता दे कि वर्ष 2016 से लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देनें वाला पेशेवर शातिर अपराधी 27 वर्षीय मोहम्मद इस्ताक उर्फ कतन्नी पर आचार संहिता लागू होने के बाद भी जिला बदर की कार्यवाही नही की गई ! जबकि नियमानुसार ऐसे अपराधी प्रवत्ति के लोगों पर जिला बदर की कार्यवाही होनी चाहिए थी ! मों इस्ताक उर्फ कतन्नी आज भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहता है उसके आचरण में किसी तरह का सुधार नही हुआ आज भी कोतमा क्षेत्र में तरह तरह के अपराध को अंजाम दे रहा या यू कहें कतन्नी अपराध का गढ़ बना लिया है ! अगर किसी ने कतन्नी द्वारा किये जा रहें अपराधिक कृत्यों की शिकायत या सूचना थानें में दी जाती है तो उलटा शिकायत कर्ता पर ही
मों इस्ताक उर्फ कतन्नी द्वारा झूठी शिकायत कर झूठे मामलें में फसाने की कोशिश की जाती है ! अभी हाल ही में तीन पत्रकारों के विरूद्ध झूठी शिकायत पेशेवर अपराधी कतन्नी द्वारा कराई गई है ! पुलिस को इस मामलें की गंभीर रूप से जाचं करनी चाहिए कि आखिर सच क्या है ! कतन्नी का टैक्टर चालक सूरज केवट है और फिर सूरज ही शिकायत दर्ज करा रहा तो मामला साफ़ है कि सूरज केवट पत्रकारों की सूचना पर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करतें रंगेहाथ पकड़ा गया है ! इसका मतलब यह है कि सूरज केवट चोर ही है जो कतन्नी के इशारे पर चोरी करता है और एक चोर की शिकायत पर पुलिस सूचना देने वालों पर ही मामला दर्ज करनें लगें तो पुलिस की मदद सहयोग कभी कोई नही करेगा !
आज अपराध जगत में कतन्नी का बडा़ नाम है जिसके ऊपर आम्र्स एक्ट, मारपीट जान से मारनें की धमकी देना, बलात्कार नाबालिग को आत्महत्या के लिए मजबूर करना एवं रेत चोरी, कोयला चोरी,151 जैसे कई संगीन अपराध कोतमा थानें में दर्ज है !
अगर कतन्नी की अपराधिक प्रकरणों की बात करें तो कतन्नी के खिलाफ कोतमा थाना में अपराध क्रमांक 463/16 धारा 25 आम्र्स एक्ट, अपराध क्रमांक 84/17 धारा 147, 148, 294, 323, 506, अपराध क्रमांक 216/17 धारा 294, 323, 506, 34, अपराध क्रमांक 421/18 धारा 294, 506 एवं अपराध क्रमांक 174/20 धारा 366, 376, 376(2)(एच), 376(2)(एन), 130(3)/146, 177/181 एमबी एक्ट, अपराध क्रमांक 372/23 धारा 306, 3(2)(5) एससीएसटी एक्ट, अपराध क्रमांक 372/23 धारा 379
414 एवं 130,177(3) एमबी एक्ट, 4/21 खान खनिज अधिनियम सहित 11 मार्च 2024 को 151 की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है ! अभी ताजा मामला दो दिन पहले 3 मई को रेल्वे पुलिस ने कोयला चोरी मामलें में कतन्नी को गिरफ्तार कर ले गई ! कोतमा सहित आसपास क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखनें के लिए मों इस्ताक उर्फ कतन्नी पर जिला बदर की कार्यवाही होना अतिआवश्यक है इसलिए नगर की शांति प्रिय आम जनता ने एडीजीपी शहडोल डीसी सागर से कार्यवाही की मांग की है !
No comments:
Post a Comment