कोतमा- आमीन वारसी- शहडोल अनूपपुर वन विभाग के लिए शर्म से डूब मरने वाली बात है बता दे बीते कई महीनों से अनूपपुर जिले में हाथियों का आतंक देखा जा रहा था ! और शहडोल अनूपपुर वन विभाग की टीम हाथ पर हाथ धरे सिर्फ तमाशा देखती रही हाथियों का आतंक इतना ज्यादा कि आतंकी खेल में बेगुनाह लोग और एक बेजुबान हाथी की मौत भी हो गई साथ ही एक गरीब अनपढ़ आदिवासी किसान ना चाहतें हुए भी अपराध करके जेल की सलाखों के पीछे पहोच गया ! जिसका जिम्मेदार कोई और नही शहडोल अनूपपुर वन विभाग ही है ऐसा हम इसलिए कह रहें कि अगर समय रहतें शहडोल अनूपपुर वन विभाग द्वारा हाथियों का सूझबूझ से रेस्क्यू कर लिया गया होता तो शायद बेगुनाह इंसान और जानवर की मौत ना होती और ना ही एक बेगुनाह जेल जाता ! अनूपपुर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि लगातार ग्रामीण क्षेत्र में उत्पात मचा रहें आतंकी हाथी का अब रेस्क्यू कर लिया गया है ! हाथी पर काबू पानें बांधवगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट की होनहार टीम अनूपपुर पहुंची जिसमें 3 ट्रेनी हाथी सहित लगभग 40 वन विभाग अधिकारी-कर्मचारी पिछले कई घंटों से हाथी को पकड़ने में जुटे हुए थें आखिर में टीम को सफलता मिल ही गई !
बिगड़ैल हाथी पर लगाम लगानें बांधवगढ़ से अनुभवी हाथी गौतम लक्ष्मण बांधवी सहित लगभग 40 अनुभवी अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहें! बता दे कि छत्तीसगढ़ से आए हाथियों ने अनूपपुर जिले में आतंक मचाए रखा था हाथियों ने कई मकानों व खेती को भारी नुकसान पहुचाने सहित किसान को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था! जिससें नाराज ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों पर पथराव कर दिया था तो पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में दो किसान को गोली लग गई और घायल हो गए जिससेे क्षेत्र का माहौल और खराब हो गया ! फिर आनन फानन में अनूपपुर के जिम्मेदार अधिकारियों ने बाधवगढ़ अधिकारियों से मदद मांगी तब कही जाकर बेलगाम हाथी का रेस्क्यू सफल हुआ! बांधवगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट से आई टीम ने हाथी का रेस्क्यू किया जिसमें बांधवगढ़ का सबसे अनुभवी हाथी गौतम साथ ही तेजतर्रार लक्ष्मण और मादा हाथी बांधवी हाथी की मदद से बिगड़ैल हाथी का जैतहरी रेंज गोबरी बीट में RF 302 झुरही तलैया से सफतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया ! इस रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन ट्रेनी हाथियों सहित बाधवगढ़ वन विभाग अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका अहम रही ! वहीं अब बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व की टीम द्वारा बिगड़ैल हाथी को कान्हा नेशनल पार्क ले जाकर ट्रेनिंग देकर विभागीय उपयोग में लेगी !
No comments:
Post a Comment