Thursday, February 15, 2024

सटोरियों और सूदखोरों ने बुझा दिया एक और घर का चिराग


कोतमा- आमीन वारसी-  वार्ड नं 8 विकास नगर भालूमाड़ा रोड निवासी 26 वर्षीय संकेत उर्फ भोला की मौत का आखिर जिम्मेदार कौन सटोरिया या सूदखोर सवाल यह है कि एक संपन्न परिवार का एकलौता लड़का जो व्यापार से जुड़ा था अपनें पिता शिव कुमार जायसवाल के साथ मिलकर किराने की दुकान चलाता था ! 

तो फिर संकेत ने क्योंकि आत्महत्या आखिर संकेत पर ऐसा कौन सा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था जो संकेत को आत्महत्या करनें पर मजबूर कर दिया !  

पहलें दोस्तों से किया हसी मजाक फिर घर जाकर खा लिया जहर- 

बता दे कि 13 फरवरी की रात लगभग 12 बजे दोस्तों के साथ मिलकर हसी मजाक करता रहा फिर घर जाकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससेे संकेत कीय मौत हो गई ! जब सुबह दोस्तों ने यह खबर सुनी कि संकेत ने आत्महत्या कर ली है तो इस बात का किसी को यकीन ही नही हुआ सब यही कहते रहें कि देर रात 12 बजे हम सभी एक साथ हसी मजाक कर रहें थें ! आखिर अचानक ये कैसे हो गया फिर मृतक संकेत का मोबाइल देखनें के बाद से जन चर्चा शुरू हुई कि सटोरिया और सूदखोर मृतक संकेत से लगातार पैसे की मांग एवं प्रताड़ित कर रहें थें ! शायद मृतक संकेत सटोरिया और सूदखोर का पैसा वापस देने में असमर्थ था और इस बात की अपनें माता पिता को भी जानकारी नही देना चाहता था ! इसलिए स्वभिमानी पुत्र ने इस तरह का घातक कदम उठाया हालांकि मृतक संकेत का परिवार सब कुछ जानतें हुए भी अब तक थानें में कोई शिकायत दर्ज नही कराएं है ! हो सकता है मृतक संकेत के परिवार की कोई मजबूरी हो लेकिन मौके पर मौजूद वार्ड मोहल्ले के लोगों में यह चर्चा आम हो गई कि आखिर संकेत ने किन कारणों से आत्महत्या की है और संकेत की मौत का कौन जिम्मेदार है  ! 

नवयुवकों को सट्टा जुआ की लत से बाहर निकलना होगा - 

नगर के सभी युवाओं को सट्टा जुआ की लत से बाहर निकलकर एक अच्छा जीवन जीना चाहिए भूल कर भी इस तरह की लत में ना पड़े अगर ईश्वर ने हमें मनुष्य का जीवन दिया है तो हम कोई ऐसा काम ना करें जिससें बुरी आदतों में फसे युवाओं के साथ साथ उनके माता पिता परिवार को भी सारा जीवन दुख उठाना पडे़ ! और अगर गलती से कोई भी व्यक्ति सटोरियों और सूदखोरों के जनजाल में फसा हुआ है तो वो व्यक्ति  बिल्कुल भी ना डरे और ना ही संकेत की तरह कोई गलत कदम उठाए कोई भी कर्जा जीवन से बड़ा नही होता ! अगर आपको कोई कर्जा देने वाला परेशान कर रहा है या फिर प्रताड़ित कर रहा है तो बिना डरे अपनें माता पिता परिवार दोस्तों सहित पुलिस को इस बात की सूचना दे निश्चित ही आपकी समस्या का समाधान होगा साथ ही दोषियों पर कार्यवाही भी होगी !

No comments:

Post a Comment