कोतमा- आमीन वारसी- एक बार फिर चोरों ने किया हाथ साफ बता दे कि इस्लाम गंज भालूमाड़ा रोड निवासी इदरीश कुरैशी का मारूति इको वाहन 12 फरवरी की दरमियानी देर रात पार कर दिया गया ! जिसकी सूचना वाहन मालिक ने कोतमा थाने में की उक्त वाहन चोरी की सूचना पाकर कोतमा थाना प्रभारी तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना स्थल पहोच कर मौका जाचं किया ! साथ ही इस्लाम गंज मस्जिद में लगें सी सी टीवी कैमरा फुटेज देखा तो पाया कि चोरी गए वाहन के आसपास चार लोग घूम रहें ! फिर दो लड़के मारूति इको वाहन का दरवाजा खोल कर उक्त वाहन पर बैठकर जा रहें ! इस्लाम गंज निवासी की मदद से थाना प्रभारी ने तत्काल पता लगा लिया कि उक्त वाहन चोर कौन है ! सीसी टीवी कैमरे में कैद इस्लाम गंज निवासी कल्लू से पूछताछ की गई तो कल्लू ने बताया कि शाहरुख़ ने रीवा से वाहन चोरों को बुलाकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया है ! निश्चित ही पुलिस को सफलता हासिल हुई है अगर थाना प्रभारी थोड़ा और मेहनत कर ले तो नगर एवं आसपास क्षेत्र से चोरी गए अन्य वाहनों का भी खुलासा हो सकता है! क्योंकि आज भी बहोत से चोरी हुए दो पहिया चार वाहनों का खुलासा नही हो सका निश्चित ही इन्ही चोरों ने अन्य वाहनों को चोरी किया होगा साथ ही और भी कई चोरी के खुलासे हो सकतें है !
No comments:
Post a Comment