Friday, January 19, 2024

पोल खोल खबर का हुआ असर घूसखोर सहायक उप निरीक्षक अरविंद राय लाइन अटैच


कोतमा- आमीन वारसी- बता दे कि बीते दिनों पोल खोल खबर न्यूज़ ने कोतमा थानें में पदस्थ एएसआई अरविंद राय के क्रियाकलापों की पोल खोली थी ! एएसआई अरविंद राय द्वारा 24 नवम्बर को बाइक सवार से 2 किलो गांजा बरामद किया गया था फिर 1 लाख दस हजार में मामला रफा दफा किया गया था ! जिसका एक ऑडियों वायरल हुआ जिस आधार पर हमनें प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया जिससे पुलिस महकमें में खलबली मच गई थी ! फिर पूरे मामले की जांच एसडीओपी कोतमा विरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा की गई तो कोतमा थाना मे पदस्थ दो सहायक उपनिरीक्षक का आचरण संदिग्ध पाया गया था! एसडीओपी की जांच रिपोर्ट  बाद पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने 8 दिसम्बर 2023 को कोतमा थानें में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार अहिरवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर में संलग्न कर लिया गया था! लेकिन कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय का संदिग्ध आचारण पाए जानें के बाद भी अभयदान दे दिया गया था ! लेकिन एडीजीपी शहडोल डी.सी. सागर जी के निर्देश के बाद 18 जनवरी को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक अरविंद राय को भी पुलिस लाईन अनूपपुर अटैच कर दिया गया ! 

अरविंद राय के जानें बाद कोतमा थाना अंतर्गत शायद अब कुछ हद तक अपराध पर रोक लगें!

No comments:

Post a Comment