Wednesday, December 27, 2023

कल होगा एस ई सीएल वाहनों का चक्का जाम


कोतमा  आमीन वारसी- नवरत्नों में से एक मिनी रत्न (एस ई सी एल) कंपनी देश की सबसे घटिया कंपनी कही जानी चाहिए वो इसलिए कि एस ई सी एल कोल माइन्स कंपनी में कार्यरत अधिकारी चाहे वो जरनल मैनेजर हो या मैनेजर इंजीनियर सर्वेयर सभी निष्क्रिय और भ्रष्टाचारियों की श्रेणी में आतें है! इन सभी लोगों को अच्छे खासे वेतन से मतलब है ! बाकी कोल माइन्स अधिनियम से इन भ्रष्टाचारी अधिकारियों को कोई लेना देना नही सिर्फ वेतन और कमीशन समय पर मिलता रहें ! जमुना कोतमा क्षेत्र एस ई सी एल कंपनी में पदस्थ अधिकारियों का हाल यही है ! वार्ड नं 10 पूर्व पार्षद देवशरण सिंह ने बताया कि जमुना कोतमा क्षेत्र (एस ई सी एल) कंपनी सहित जमुना कोतमा क्षेत्र महा प्रबंधक को वार्ड नं 10 की स्थिति से अवगत कराया गया साथ ही पत्राचार किया गया कई बार प्रशासन को इस बात की जानकारी दी गई ! लेकिन  एस ई सी एल का रवैया बिल्कुल नही बदला आज भी क्षेत्र वासी धूल डस्ट खा रहे हैं साथ ही पर्यावरण दूषित हो ही रहा !  वार्ड वासियों द्वारा सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई! (एसईसीएल) द्वारा कृषि क्षेत्र की भूमि को पूरी तरह बंजर करतें हुए किसानों से रोजगार छीन लिया गया! 


आदोंलन पर एस ई सी एल का झूठा आश्वासन - 

क्षेत्र वासियों द्वारा जब भी आदोंलन करतें हुए चक्काजाम किया जाता है (एस ई सी एल) कंपनी के वाहनों को रोका दिया जाता है तो एस ई सी एल अधिकारी आनन फानन में प्रर्दशन स्थल पर पहोच कर आदोंलन कारियों के हाथ पैर जोड़कर माफी मांग कर एस ई सी एल कंपनी द्वारा दी जानें वाली सुविधा को नियमित मुहैया करानें की बात कही जाती है ! और जाम खुलवा दिया जाता है दो चार दिन सब कुछ ठीक रहता है ! फिर कुत्ते की दुम की तरह एस ई सी एल कंपनी का रवैया हो जाता है ! कहने का तात्पर्य ये है कि जब जब क्षेत्र वासी आदोंलन करेंगे तब तब एस ई सी एल कंपनी लोगों को मूर्ख बनाकर अपना काम निकाल लेती है फिर सब कुछ भूल जाती है ! देव शरण सिंह ने कहा कि अबकी बार हम क्षेत्र वासियों द्वारा दिनांक 28-12-2023 दिन गुरूवार एस ई सी एल वाहनों को रोक कर चक्का जाम किया जाएगा साथ ही जमुना कोतमा क्षेत्र (एस ई सी एल) महा प्रबंधक एवं समस्त अधिकारियों को अंतिम चेतावनी दी जाएगी ! अगर एस ई सी एल कंपनी क्षेत्र वासियों की उचित मांग पूरी नही करती तो एक बड़ा आदोंलन होगा जिसकी समस्त जवाबदेही (एस ई सी एल) महा प्रबंधक एव जिला प्रशासन की होगी !

No comments:

Post a Comment