Friday, December 22, 2023

जे एम एस कंपनी कर रही कर्मचारियों से छलावा


कोतमा- आमीन वारसी- जे एम एस कंपनी कर्मचारियों द्वारा कोतमा एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया कि जे एम एस माइनिंग कंपनी उरतान नार्थ अंडरग्राउंड कोल माइन्स परियोजना ग्राम बसखला द्वारा हम सभी कर्मचारियों के साथ छलावा किया जा रहा ! कर्मचारियों का कहना है कि जे एम एस माइनिंग कंपनी द्वारा ग्राम बसखला परियोजना विस्थापित समय हम ग्राम वासियों की भूमि अधिग्रहण समय यह कहा गया था कि कोल माइन्स अधिनियम के तहत मुआवजा नौकरी सहित अन्य सुविधा मुहैया कराया जाएगा ! 1 अगस्त से सभी पात्र लोगों को नौकरी दे दी गई लेकिन कोल अधिनियम को नज़र अंदाज करते हुए हम सभी लोगों को मिनिमम सैलरी देकर काम कराया जा रहा ! हम सभी कर्मचारियों की मांग है कि 1 जनवरी 2024 से वन रैंक बेसिक (1 कटेगरी) प्रतिदिन का सैलरी इन्क्रीमेंट इन्कलूड किया जाए ! पीएफ फंड पेमेंट स्लीप की व्यवस्था दुरूस्त की जाए कर्मचारियों एवं उनके परिवार को उचित स्वास्थ्य लाभ दिया जाए ! अगर कंपनी द्वारा मांग पूरी नही की गई तो जे एम एस कंपनी कर्मचारी काम बंद करके सामूहिक धरना प्रदर्शन करेंगे 

हलाकि कर्मचारियों की कोई विशेष बड़ी मांग नही है अगर जे एम एस माइनिंग कंपनी ने कोल माइन्स अधिनियम की बात करके ग्राम बसखला में परियोजना शुरू की तो उसे पूरा करना चाहिए और अपनें कर्मचारियों को ये सुविधा मुहैया करानी चाहिए ! जिससे कंपनी और कर्मचारियों के बीच कोई मतभेद ना रहें !

No comments:

Post a Comment