Sunday, December 3, 2023

जी 23 दिलीप जायसवाल की शानदार जीत सुनील सराफ को हजारों वोटों से किया पराजित


कोतमा- आमीन वारसी- 3 सितम्बर को दैनिक समाचार पत्र कलयुग का भारत एवं न्यूज़ पोर्टल पोल खोल खबर ने कोतमा विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ के विधायकी पर खबर का प्रकाशन किया गया था ! 

ये तय है कि अब सुनील सराफ विधायक नही रहेगें ! 

3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आतें आतें कोतमा विधायक एवं कोतमा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहें सुनील सराफ भारी मतों से चुनाव हार कर हमारी खबर पर मुहर लगा दिए ! हमनें खबरों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी संगठन को ये बताया था कि कोतमा कांग्रेस में कुछ ठीक नही चल रहा कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी कार्यकर्ता अलग थलग नज़र आ रहें! अगर कांग्रेस पार्टी पुनः सुनील सराफ को प्रत्याशी बनाती है तो कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा और वही हुआ क्योंकि मध्यप्रदेश कांग्रेस आलाकमान ने इस ओर ध्यान नही दिया और नतीजा सब के सामने है ! 

नाराज कांग्रेस (जी 23) ने जो कहा वो किया -

नाराज कांग्रेसी जी 23 ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से कहा था कि अगर सुनील सराफ को कोतमा विधानसभा से पुनः प्रत्याशी बनाया गया तो  हम सभी विरोध करेंगे लेकिन कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारियों की एक ना मानी सुनील सराफ को ही प्रत्याशी बनाया तो नाराज कांग्रेसी (जी 23) ने भी कमलनाथ को हटाकर कोतमा विधानसभा में कमल खिला दिया ! 

संगठन बिना जीत संभव नही-

कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ पार्टी संगठन कार्यकर्ताओं को दर किनार करके बिना फौज ही चुनावी मैदान पर उतर गए थें ! फिर क्या था कांग्रेस पार्टी को अपनें खून पसीने से सीचने वालें पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और प्रदेश नेतत्व को बता दिया कि पार्टी और संगठन में सर्वपरि कार्यकर्ता है ! आपने पुनः सुनील सराफ को प्रत्याशी बना कर ईमानदार कार्यकर्ताओं का अपमान किया है इसलिए पार्टी से नाराज कांग्रेसियों ने अपनी नाराजगी खुले रूप से जाहिर कि नतीजा ये हुआ कि वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव में 11429 वोट जीत दर्ज करनें वालें कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव में 22669 वोटों से पराजित हो गए !  मतलब नाराज कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल के लिए अच्छी मेहनत कि इसीलिए परिणाम बेहतर है और आज से सुनील सराफ विधायक नही है आप पूर्व विधायक कह सकतें है ! 

दिलीप की जीत से ज्यादा सुनील के हार का जश्न-

आज कोतमा विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्वाचित विधायक दिलीप जायसवाल की जीत से ज्यादा सुनील सराफ की हार का जश्न मनाया जा रहा जगह जगह पटाखे फोड़े जा रहें मिठाईयाँ बाटी जा रही ! मतलब ये हुआ कि दिलीप जायसवाल को जनता ने जिताया नही सुनील सराफ को हराया है ! जैसे वर्ष 2018 में सुनील सराफ को जिताया नही दिलीप जायसवाल को हराया गया था !

No comments:

Post a Comment